16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा कल, आधी आबादी को देंगे आत्मनिर्भरता का मंत्र

सीएम योगी 14 फरवरी को दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर आएंगे. वह सुबह योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित महिलाओं के सम्मान और संवाद से जुड़े नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. साथ ही दो अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर आएंगे. वह सुबह योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित महिलाओं के सम्मान और संवाद से जुड़े नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. नारी शक्ति वंदन समारोह बुधवार को सुबह 11.00 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रस्तावित है. जिले में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की विशेष तौर पर चर्चा भी की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ी महिलाओं से संवाद कर उन्हें स्वावलंबन के लिए प्रेरित करेंगे. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की विशेष तौर पर चर्चा होगी. साथ ही कुछ चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित करेंगे. इस मिशन के अंतर्गत गोरखपुर में अब तक कुल 20,847 समूहों का गठन किया जा चुका है. इसमें कुल 3,05,324 समूह सदस्यों को जोड़ा गया है. 14,690 समूहों को रिवाल्विंग फंड और 9951 समूहों को सीआईएफ सुविधा देकर कुल 131 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो-दो मॉडल समूह विकसित किए गए हैं, जिसमें कुल 2470 स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है. 3558 समूह सदस्यों को विभिन्न ट्रेडों जैसे सिलाई, अचार, मसाला निर्माण, सॉफ्ट टॉय बनाना, दोना पत्तल, लोक सेवा केंद्र का संचालन, जनरल स्टोर, अगरबत्ती, सब्जी उत्पादन, मशरूम, शहद उत्पादन, कृषि कार्य, पशुपालन आदि में प्रशिक्षित भी किया गया है.

Also Read: योगी सरकार 6 महीने में 15000 से अधिक युवाओं को देगी सरकारी नौकरी, 4700 से अधिक पदों पर होगा लेखपाल की भर्ती
सीएम योगी के यह दो कार्यक्रम है प्रस्तावित

सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3.00 बजे से खाद कारखाना परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले एक हजार जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे. जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के बाद करीब एक हजार जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाना प्रस्तावित है. प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. इसमें से 35 हजार रुपए विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं. 10 हजार रुपए उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है. भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री की चौपाल बुधवार को शाम 4.00 बजे से रजही गांव में लगेगी. वे गांव में पहले भ्रमण करेंगे और इसके बाद मतदाताओं से संवाद करेंगे. इसके अलावा सरकारी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे. बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पन्ना प्रमुख से भी संवाद कर सकते हैं. भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है.

Also Read: वाराणसी घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए योगी सरकार लेकर आई है बेस्ट स्कीम, सिर्फ 500 रुपए में होगा काशी दर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें