Loading election data...

सीएम योगी 24 जून को आएंगे मथुरा, बांके बिहारी के करेंगे दर्शन, जानें पूरी डिटेल

ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य ने बताया कि 24 जून को मुख्यमंत्री शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करने आएंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर जिला और महानगर में 6,6 संयोजक बनाए गए हैं. सीएम यहां बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 11:20 AM

आगराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जून को मथुरा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही महा संपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है.

24 जून को सीएम योगी आ रहे मथुरा

जानकारी के अनुसार सेठ वीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा के लिए ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्गेश सिंह शाक्य, जिला प्रभारी अनिल चौधरी और ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने जिला व महानगर पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. यह लोग जनसभा के लिए संयोजक बनाए गए हैं. कृष्णापुरी स्थित होटल माधव मुस्कान में हुई बैठक में मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारी पर मंथन हुआ. ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य ने बताया कि 24 जून को मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे जनसभा को संबोधित करने आएंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर जिला और महानगर में 6,6 संयोजक बनाए गए हैं.

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री वृंदावन स्थित पवन हंस हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. यहां से वह पर्यटक सुविधा केंद्र पर पहुंचेंगे जहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री परिक्रमा मार्ग स्थित एक आश्रम में पहुंचेंगे जहां वह निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Also Read: मथुरा: अनमोल अंबानी से शादी कराने के लिए बांके बिहारी को लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर वायरल

24 जून की शाम को मुख्यमंत्री बांके बिहारी मंदिर भी जाएंगे और यहां बांके बिहारी के दर्शन करेंगे. माना जा रहा है कि करीब आधा घंटे तक मुख्यमंत्री मंदिर में रुकेंगे. और इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान वह ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नए कार्यालय का निरीक्षण भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version