24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडाः सीएम योगी ने रेलवे को लिखा पत्र, जेवर एयरपोर्ट को रेल नेटवर्क से भी जोड़ा जाए

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है तथा इसे यात्रियों और कार्गो के लिए एक प्रमुख परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन इसके आसपास कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. यहां अगर रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेल मंत्रालय के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा.

नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे बोर्ड को एक पत्र लिखा है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने तीन जुलाई को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को पत्र लिखकर बुलंदशहर के चोला और हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन के बीच लाइन बिछाने की मांग की है, जो जेवर से होकर गुजरे.

पत्र में मिश्रा ने लाहोटी को अवगत कराया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है तथा इसे यात्रियों और कार्गो के लिए एक प्रमुख परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन इसके आसपास कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. मिश्रा ने कहा कि हवाई अड्डा से सटे क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक सिटी, लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क और फिल्म सिटी आदि परियोजनाएं विकसित करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां अगर रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेल मंत्रालय के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा.

Also Read: नोएडा: एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी में जमकर की डांस और आतिशबाजी, वीडियो हुआ वायरल, चार गिरफ्तार
रेलवे ट्रैक 47.6 किमी लंबा होगा

माना जा रहा है कि इसके लिए अलीगढ़ के जेवर और चोला में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिसके लिए रेलवे ट्रैक 47.6 किमी लंबा होगा. इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रेलवे बोर्ड को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. माना जा रहा है कि अगर यह रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेलवे के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा. इस नए रेलवे कॉरिडोर के बनने से काफी फायदा होगा, क्योंकि नोएडा एयरपोर्ट से वाया चोला होते हुए आनंद विहार दिल्ली तक भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें