नोएडाः सीएम योगी ने रेलवे को लिखा पत्र, जेवर एयरपोर्ट को रेल नेटवर्क से भी जोड़ा जाए

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है तथा इसे यात्रियों और कार्गो के लिए एक प्रमुख परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन इसके आसपास कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. यहां अगर रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेल मंत्रालय के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा.

By Agency | July 7, 2023 2:26 PM
an image

नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे बोर्ड को एक पत्र लिखा है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने तीन जुलाई को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को पत्र लिखकर बुलंदशहर के चोला और हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन के बीच लाइन बिछाने की मांग की है, जो जेवर से होकर गुजरे.

पत्र में मिश्रा ने लाहोटी को अवगत कराया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है तथा इसे यात्रियों और कार्गो के लिए एक प्रमुख परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन इसके आसपास कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. मिश्रा ने कहा कि हवाई अड्डा से सटे क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक सिटी, लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क और फिल्म सिटी आदि परियोजनाएं विकसित करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां अगर रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेल मंत्रालय के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा.

Also Read: नोएडा: एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी में जमकर की डांस और आतिशबाजी, वीडियो हुआ वायरल, चार गिरफ्तार
रेलवे ट्रैक 47.6 किमी लंबा होगा

माना जा रहा है कि इसके लिए अलीगढ़ के जेवर और चोला में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिसके लिए रेलवे ट्रैक 47.6 किमी लंबा होगा. इसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रेलवे बोर्ड को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. माना जा रहा है कि अगर यह रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेलवे के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा. इस नए रेलवे कॉरिडोर के बनने से काफी फायदा होगा, क्योंकि नोएडा एयरपोर्ट से वाया चोला होते हुए आनंद विहार दिल्ली तक भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकेंगी.

Exit mobile version