CMAT 2023 Result: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक
CMAT 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडों में मांगे गए विवरण दर्ज करने के बाद लॉगिन करना होगा.
CMAT 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट लॉगइन विंडो में अपना लॉगइन विवरण दर्ज करना होगा.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
सीमैट परीक्षा 2023 के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऊपर बतायी वेबसाइट पर जाना होगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालकर वे रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सीमैट 2023 का आयोजन 126 शहरों में 248 केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी और निगरानी रखने के लिए पांच हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया गया था.
ऐसे करें चेक
-
आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर CMAT 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
-
इसे सबमिट करें और सीएमएटी परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें.
सीएमएटी परीक्षा 2023
सीएमएटी परीक्षा 2023 4 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई. जिसके बाद 12 मई 2023 को आंसर की जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवार केवल 16 मई तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते थे. बता दें कि एनटीए द्वारा आयोजित सीएमएटी रिजल्ट 2023 फाइनल आंसर की के आधार पर तय किया गया है. रिजल्ट के बाद सीएमएटी 2023 कट-ऑफ और रैंक जारी की जाएगी.