14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू हत्याकांड का खुलासा, नक्सली आक्रमण गंझू के इशारे पर हुई थी हत्या

नक्सली संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमेटी मेंबर आक्रमण गंझू के कहने पर राजेंद्र साहू की हत्या की गयी थी. इस मामले में लातेहार पुलिस ने दो शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

लातेहार: कोयला व्यवसायी, लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू हत्याकांड का लातेहार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. राजेंद्र साहू की हत्या टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से पैसे के लेनदेन की वजह से की गयी थी. टीएसपीसी के रीजनल कमेटी मेंबर आक्रमण गंझू के कहने पर राजेंद्र साहू की हत्या की गयी थी. इस मामले में लातेहार पुलिस ने दो शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार पिस्तौल, 30 जिंदा गोली, चार मैगजीन, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक राउटर, दो टी-शर्ट, एक ट्राउजर व एक गमछा बरामद किया गया है. राजेंद्र साहू को मारने से पहले सभी उग्रवादी एक सप्ताह पहले से रेकी कर रहे थे. 12 अगस्त को भी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शूटर वहां पहुंचे थे. इसकी जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर शनिवार को दी.

टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के स्लीपर सेल के रूप में करते थे कार्य

लातेहार पुलिस ने जिन चार लोगों को अरेस्ट किया है, उनमें जितेंद्र विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा (बरडीहा, गढ़वा), शिवपूजन सिंह उर्फ मोटका पिता सुदामा सिंह (गनियारी खुर्द, धुरकी, गढ़वा), अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बुच्चन पिता श्रीराज कुमार सिंह (बोदरा, मझियाआं, गढ़वा), कुलदीप गंझू पिता मंगर गंझू (सेमरसोत, बालूमाथ) के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चारों लोग टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के स्लीपर सेल के रूप में कार्य करते थे.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम
Also Read: VIDEO: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ पर पहली बार मना आजादी का जश्न, शान से लहराया तिरंगा

लातेहार पुलिस ने हथियार समेत ये सामान किया बरामद

लातेहार पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गयी चार पिस्तौल, 30 जिंदा गोली, चार मैगजीन, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक राउटर, दो टी-शर्ट, एक ट्राउजर व एक गमछा बरामद किया है.

Also Read: बीएयू: ‘उच्च रैंकिंग जर्नल में शोध पत्र कैसे प्रकाशित करें’ विषय पर व्याख्यान, डॉ सुजय रक्षित ने दी ये जानकारी

हत्या से पहले कर रहे थे रेकी

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि राजेंद्र साहू को मारने से पहले सभी उग्रवादी एक सप्ताह पहले से रेकी कर रहे थे. 12 अगस्त को भी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शूटर वहां पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों शूटरों पर राजेंद्र साहू को शक हुआ और उसे दौड़ाकर झरिवा टोला स्थित दून सेंट्रल स्कूल के पास दोनों अपराधियों को पकड़ लिया था. इसी दौरान अपराधियों से उनकी झड़प होने लगी. इस दौरान अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे राजेंद्र साहू को चार गोली लगी. इलाज के दौरान 14 अगस्त उनकी मौत हुई.

Also Read: रां‍ची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 6 व 7 सितंबर को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सांसद संजय सेठ बनाए गए संरक्षक

छापेमारी दल में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल

इस छापेमारी में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, पुअनि सह थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी सह पुअनि शुभम कुमार, मनिका थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राणा भानू प्रताप सिंह, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, नितीश कुमार, पुअनि कुबेर कुमार, पुअनि धीरज कुमार, बालूमाथ थाना पुलिस अवर निरीक्षक कैलाश बाडा, चंदवा थाना पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार महतो, मनिका थाना पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार तिग्गा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

राजेंद्र साहू का बॉडीगार्ड निलंबित

भाजपा नेता सह कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू की टीएसपीसी संगठन के उग्रवादियों के द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में राजेन्द्र साहू के बॉडीगार्ड को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि राजेन्द्र साहू के बॉडीगार्ड के साथ रहने पर यह घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि पुलिस का अनुसंधान जारी है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें