Loading election data...

कोल इंडिया के कर्मियों पर बोनस का फैसला 28 सितंबर को, यूनियनों ने प्रबंधन के समक्ष रखी ये मांग

कोल इंडिया के कर्मियों पर बोनस का फैसला 28 सितंबर होना है. यूनियन के प्रतिनिधि एक लाख रुपये बोनस देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सीसीएल ने वित्त विभाग को कहा है कि सितंबर माह का वेतन और बोनस एक अक्तूबर को हर हाल में कर्मियों को मिल जाना चाहिए.

By Sameer Oraon | September 26, 2022 10:29 AM

रांची: कोल इंडिया के कर्मियों के परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (बोनस) पर फैसला 28 सितंबर को होगा. बोनस की बैठक पहली बार रांची में हो रही है. इसमें कोल इंडिया प्रबंधन के साथ-साथ मजदूर प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. बैठक सीएमपीडीआइ में रखी गयी है. कोयला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि एक लाख रुपये बोनस देने की मांग कर रहे हैं. बीते साल पूजा के मौके पर कोल इंडिया के कर्मियों को 72,500 रुपये बोनस मिला था. कंपनी के 2.35 लाख कर्मियों को बेहतर बोनस मिलने का इंतजार है. पूजा से पहले कोयला कर्मियों को वेतन का भुगतान होता रहा है.

इसको लेकर कंपनी स्तर पर विशेष आदेश भी जारी किया गया है. यूनियन के सदस्य करीब 85,000 हजार रुपये बोनस के लिए कंपनी पर दबाव बनायेंगे. कई यूनियनों ने तो कोरोना काल में किये गये कार्यों को देखते हुए एक लाख रुपये प्रति कर्मी बोनस देने की मांग की है.

11 बजे से होगी बैठक : 

बोनस को लेकर आयोजित बैठक में प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बैठक 11 बजे से होगी. यह जानकारी ट्रेड यूनियन सदस्यों को दे दी गयी है. यूनियन से बीएमएस से सुधीर गुरडे, जयनाथ चौबे, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय और शिवकांत पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार तथा सीटू से डीडी रामांदन हिस्सा लेंगे.

एक अक्तूबर को हो जायेगा बोनस का भुगतान 

सीसीएल ने वित्त विभाग को कहा है कि सितंबर माह का वेतन और बोनस एक अक्तूबर को हर हाल में कर्मियों को मिल जाना चाहिए. इसको लेकर कंपनी इपीआर टीम की बैठक हो चुकी है. इसमें कहा गया है कि 25 सितंबर के पांच बजे शाम तक काम करनेवाले कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कर लें. इसके आधार पर अनुपस्थिति बनायी जायेगी. 29 सितंबर तक सभी कर्मियों के छुट्टी की सूची भी संबंधित साइट पर अपलोड कर देना है. 30 सितंबर को वेतन भुगतान का ड्राइ रन भी कर लेना है. इसमें अन्य भत्तों को नहीं जोड़ा जायेगा.

कब-कब कितना मिला

साल बोनस

2012 26000

2013 31500

2014 40000

2015 48500

2016 54000

साल बोनस

2017 57000

2018 60500

2019 64700

2020 68500

2021 72500

सीसीएल के तीन कर्मी बनाये गये अधिकारी

सीसीएल के सर्वे संवर्ग के तीन कर्मचारियों को अधिकारी बनाया गया है. इनमें सुब्रतो रॉय, संजीव कुमार देब गुप्ता तथा केदारनाथ पांडेय हैं. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उनको अधिकारी बनाया गया. साथ ही उनका तबादला एसइसीएल कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version