कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) एपेक्स का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद से कोलकाता स्थित कंपनी मुख्यालय में मिला. इस दौरान हुई वार्ता में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोयला अधिकारियों के वेतन विसंगति का मुद्दा उठाते हुए जल्द पे-अपग्रेडेशन की मांग की. वहीं अधिकारियों के कोल फील्ड भत्ता, पीआरपी, टीए-डीए, आश्रित को मुआवजा व नियोजन देने, मोबाइल फोन व स्मार्ट हेल्थ कार्ड देने आदि का मुद्दा उठाया. इस पर कोल इंडिया चेयरमैन श्री प्रसाद ने सभी मांगों पर पहल करने का भरोसा दिया. कहा कि कोर्ट केस खत्म कर जल्द ही कोयला अधिकारियों का पे-अपग्रेडेशन किया जायेगा. कोल इंडिया की अगली बोर्ड मीटिंग में अधिकारियों के कोल फील्ड भत्ता से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी.
उन्होंने कहा कि सेंसर, वार्निंग लेटर जारी होने व माइनर पेनाल्टी होने पर कोयला अधिकारियों को अब 75 प्रतिशत तक पीआरपी दिया जायेगा. जबकि वर्तमान में कोई पेनाल्टी होने पर संबंधित अधिकारी को पीआरपी नहीं मिलता है. उन्होंने मार्च तक कोयला अधिकारियों को मोबाइल देने व जल्द स्मार्ट हेल्थ कार्ड देने पर भी सहमति जतायी. इसके अलावा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ फरवरी में पुन: बैठक करने की बात कही. मौके पर सीएमओएआइ (एपेक्स) के अध्यक्ष डीएन सिंह, संजय कुमार सिंह, एवी रेड्डी, सर्वेश सिंह, डी साहू, अजीत कुमार मिश्रा व शरद कुमार तिवारी आदि थे.
Also Read: धनबाद : सुरक्षा के नाम पर हाउस अरेस्ट हो रहे चिकित्सक, जनसंपर्क कर चिकित्सकों से मांगा जा रहा समर्थन