Coal India के कर्मचारियों को 19 प्रतिशत वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ, जानें हर माह कितनी मिलेगी राशि
कोल इंडिया के करीब 2.65 लाख कर्मचारियों को 19 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. इससे छह से लेकर 25 हजार रुपये की वृद्धि प्रति माह होगी. कोल इंडिया के साथ चल रहे वेतन समझौते के गतिरोध को देखते हुए मजदूर यूनियनों ने सात जनवरी को रांची में संयुक्त कन्वेंशन करने का निर्णय लिया था.
Dhanbad News: कोल इंडिया के करीब 2.65 लाख कर्मचारियों को 19 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. इससे छह से लेकर 25 हजार रुपये की वृद्धि प्रति माह होगी. कोलकाता में मंगलवार को हुई ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ)-11 की बैठक में इस पर सहमति बनी. इसमें कोयलाकर्मियों को 19 फीसदी मिनिमम बेनीफिट गारंटी (एमजीबी) देने का निर्णय लिया गया. इस पर एटक, बीएमएस और सीटू ने सहमति जता दी, जबकि एचएमएस ने विरोध किया. बाद में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने एचएमएस के सदस्यों को मनाया. प्रबंधन ने जानकारी दी है कि वेतन समझौते में जो तय हुआ है, इसकी जानकारी मंत्रालय को भेज दी जायेगी.
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (डीपीइ) की गाइडलाइन को लेकर कुछ तकनीकी पेंच है. इसका अनुमोदन मंत्रालय स्तर से होगी. मंगलवार को कोलकाता में हुई जेबीसीसीआइ-11 की आठवीं बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई. कई बार ब्रेक के साथ करीब आठ बजे रात तक बैठक चली. प्रबंधन ने शुरू में 14 फीसदी एमजीबी का ऑफर दिया. वहीं यूनियन 26 फीसदी से कम नहीं लेने की बात कही.जानकारी के अनुसार, 10वें वेतन समझौते में कोयला कर्मियों को कुल 29 फीसदी का वेतन वृद्धि मिला था. इसमें 20 फीसदी वेतन में वृद्धि मिला था. चार फीसदी विशेष भत्ता तथा पांच फीसदी राशि पेंशन मद में देने का प्रावधान किया गया था.
कंवेंशन स्थगित
कोल इंडिया के साथ चल रहे वेतन समझौते के गतिरोध को देखते हुए मजदूर यूनियनों ने सात जनवरी को रांची में संयुक्त कन्वेंशन करने का निर्णय लिया था. इसमें आंदोलन की रणनीति तय होनी थी. वेतन समझौता पूरा हो जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. एटक नेता लखन लाल महतो ने बताया कि वेतन समझौते में आयी प्रगति के कारण इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
Also Read: झारखंड में लगातार पारा गिरने से सर्दी-खांसी और बुखार के बढ़े मरीज, काउंटर पर लगी रही लंबी कतार
बैठक में जो मौजूद थे प्रबंधन
कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, डीपी विनय रंजन, सीएमडी एसइसीएल पीएमस मिश्रा, सीएमडी इसीएल एपी पंडा, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, सीएमडी डब्ल्यूसीएल मनोज कुमार, सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्ता, सीएमडी एनसीएल भोला सिंह, निदेशक कार्मिक एमसीएल केशव राव, निदेशक वित्त एसइसीएल जी श्रीनिवासन. यूनियन : के लक्ष्मा रेड्डी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर एच घुर्डे, केपी गुप्ता, नाथू लाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, शिव कुमार यादव, रमेंद्र कुमार, वी सीतारम्मैया, डीडी रामानंदन, अरुप चटर्जी, सुजीत भट्टाचार्जी, लखन लाल महतो, राजेश कुमार सिंह, रघुनंदन राघवन.
नया वेतन एक जुलाई 2021 से लागू होगा
वेतन समझौते से फायदा (बेसिक)
ग्रेड 01.07.2016 01.07.2021
ए 1 47802.52 71031.20
ए-3 7063.41 55073.64
बी- 34391.6 5 56103.29
सी-3 1825.30 47330.29
डी-2 9460.30 43775.94
इ-2 8742.84 41966.89
एफ-2 7930.19 40925.15
जी-2 77541.77 40925.15
एच-2 8959.07 40059.29
कोयला मंत्री ने दी बधाई
कोयला वेतन समझौता होने पर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि श्रम कल्याण को लेकर केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. यह समझौता इसी का नतीजा है.