आरिफ अंसारी, गिरिडीह : कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर गिरिडीह कोलियरी ने अकदोनी कला पंचायत भवन में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक बासब चौधरी ने की. उन्होंने लोगों से इस कैंप का लाभ लेने की अपील की. सीएसआर योजना के तहत आयोजित इस कैंप में पंचायत के विभिन्न गांवों से आये मरीजों का चिकित्सकों ने जांच कर जरूरत के अनुसार दवा दी. कई मरीजों को उचित सलाह दिया गया.
सीसीएल लंकास्टर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. परिमल सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह कोलियरी स्थित सीसीएल अस्पताल ने मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. पिछले कई दिनों से इस तरह का कैंप कोयलांचल क्षेत्र में चल रहा है. मार्च माह तक प्रतिमाह मेगा मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप से ग्रामीणों को काफी फायदा हो रहा है. जीएम बासब चौधरी एवं पीओ एसके सिंह के मार्गदर्शन में कैंप आयोजित हो रहा है. मौके पर डॉ. एस मेहरा, एसपी आर्या, प्रतिमा कुमारी, फुलमनी काजल, सुनीता कुमारी, सुरेंद्र कुमार, घनश्याम मंडल, सोनामनी, दिलीप कुमार, चंपा देवी, मुखिया मनोज पासी, मनोज शर्मा, प्यारी गोप आदि मौजूद थे.
Also Read: गिरिडीह : एसडीओ ने की मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा