14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal India: ठेका मजदूरों के वेतन में 389 रुपये की वृद्धि, नौ अगस्त से मिलेगा लाभ

बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान किया जायेगा. वर्तमान बेसिक जोड़ने पर ठेका कर्मियों को न्यूनतम 1431 व अधिकतम 1550 रुपया प्रतिदिन मिलेगा. नौ अगस्त से उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा.

कोल इंडिया और उसकी विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. उनका वेतन बढ़ेगा. जानकारी के मुताबिक उनके वेतन में करीब 389 रुपये बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. इसके मुताबिक अब ठेका कर्मियों को न्यूनतम 1176 रुपये व अधिकतम 1266 रुपये प्रतिदिन का बेसिक होगा. इसके साथ ही, उन्हें बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान किया जायेगा. वर्तमान बेसिक जोड़ने पर ठेका कर्मियों को न्यूनतम 1431 व अधिकतम 1550 रुपया प्रतिदिन मिलेगा. नौ अगस्त से उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा.

राष्ट्रीय वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यू-11) के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाई पावर कमेटी (एचपीसी) की बैठक बुधवार को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में हुई. अध्यक्षता कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन ने की. इसमें ठेका मजदूरों की वेतन वृद्धि पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वेतन वृद्धि होने से बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व अन्य सहायक कंपनियों में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत करीब 90 हजार ठेका मजदूर लाभान्वित होंगे.

अप्रैल-अक्तूबर में होने वाली वेतन वृद्धि का भी मिलेगा लाभ

बताया गया है कि कोल सेक्टर के ठेका मजदूरों को भारत सरकार द्वारा हर छह माह यानी अप्रैल व अक्टूबर में की जाने वाली वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा. इसे फॉर्मलिटी के लिए कोल इंडिया बोर्ड में रखा जायेगा. इसके बाद लागू कर दिया जायेगा. बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में बीएमएस से दिलीप मुरलीधर, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार व सीटू से मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे. बता दें कि वर्तमान में बीडीए छोड़ अनस्किल्ड ठेका कर्मियों को 787 रुपया, सेमी स्किल्ड को 817 रुपया, स्किल्ड को 847 व हाई स्किल्ड ठेका कर्मियों को 877 रुपया प्रतिदिन का बेसिक मिलता है, जबकि बीडीए जोड़कर उन्हें क्रमश: 1042 रुपये, 1082 रुपये, 1122 रुपये व 1162 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलता है.

Also Read: कोल इंडिया की वेतन विसंगति होगी दूर, कोयला मंत्री ने किया आश्वस्त

एपेक्स जेसीसी की बैठक स्थगित जानकारी के मुताबिक एचपीसी की बैठक से पूर्व एपेक्स जेसीसी की बैठक होनी थी. परंतु कोल इंडिया चेयरमैन के नहीं होने के कारण उक्त बैठक स्थगित कर दी गयी.

कहां कितने मजदूर

कंपनी ठेका मजदूर

बीसीसीएल 6,110

इसीएल 7,045

सीसीएल 6,461

डब्ल्यूसीएल 11,107

एसइसीएल 14,912

एमसीएल 21,590

एनसीएल 20,265

सीएमपीडीआइ 908

एनइसी 369

कोल इंडिया व दिल्ली 312

कुल 89,079

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें