19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया: स्थापना दिवस समारोह में शहीद श्रमवीरों को दी गयी श्रद्धांजलि, 1693 कर्मियों को पदोन्नति का लाभ

बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) उदय अनंत कावले ने कहा कि बीसीसीएल प्रगति के पथ पर अग्रसारित है. कंपनी का सर्वांगीण विकास हो रहा है. नयी वाशरियों का निर्माण हो रहा हैं. इससे कंपनी आर्थिक रूस से सुदृढ़ बनेगी.

  • देश हित में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन को समर्पित है बीसीसीएल : डीटी

मनोज कुमार, धनबाद : बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) उदय अनंत कावले ने कहा कि बीसीसीएल प्रगति के पथ पर अग्रसारित है. कंपनी का सर्वांगीण विकास हो रहा है. नयी वाशरियों का निर्माण हो रहा हैं. इससे कंपनी आर्थिक रूस से सुदृढ़ बनेगी. सौर ऊर्जा परियोजना का 20 से 25 मेगा वाट तक से भी आगे जाने का संकल्प है. 19% वृद्धि के साथ पिछले वर्ष (2022-23) लक्ष्य प्राप्ति के उपरांत इस वर्ष देश हित में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने को कंपनी समर्पित है. वह बुधवार को कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे.

डीटी श्री कावले ने कहा कि कंपनी की सफलता में सामान्य मजदूर से लेकर कंपनी के शीर्ष अधिकारी तक सभी का योगदान है. इससे पूर्व कोल इंडिया स्थापना दिवस सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी. तत्पश्चात बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) उदय अनंत कावले, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना ) संजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज एवं सीआइएसएफ के डी आइजी विनय काजला के साथ-साथ मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक-विभागाध्यक्षों ने कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद कोलकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कोयला भवन मुख्य द्वार पर स्थित श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं डीटी श्री कावले ने कोयला भवन में कोल इंडिया का झंडा फहराया. इस दौरान सभी कार्मिकों ने कोल इंडिया के गीत गाये.

1693 बीसीसीएल कर्मियों को मिली पदोन्नति 

कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर बीसीसीएल में विभिन्न पदों पर पदस्थापित 1693 कर्मियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया हैं. बीसीसीएल के निदेशक मंडल ने पदोन्नति पाने वाले कर्मियों को पदोन्नति पत्र देकर सम्मानित किया. पदोन्नति पाने वाले कर्मियों में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के 130 एवं कंपनी के विभिन्न एरिया में पदस्थापित 1563 कर्मी शामिल हैं. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक औद्योगिक संबंध) विद्युत साहा, महाप्रबंधक (वित्त) विक्रम घोष, महाप्रबंधक (को-आर्डिनेशन) धनराज आखरे, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण, सरोज पांडेय, निर्मला किरण, इनमोस के कुश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के अधिकारी व कर्मचारी तथा श्रमिक संगठन के नेता उपस्थित थे.

Also Read: आज से बंद रहेगा धनबाद, जानें क्या है पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें