धनबाद, सत्येंद्र सिंह : दुनिया की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पद के लिए मार्च माह में लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीइएसबी) साक्षात्कार का आयोजन करेगी. हालांकि साक्षात्कार की तारीख अभी तय नहीं है. हालांकि कोल इंडिया के होने वाले 29 वें चेयरमैन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. क्योंकि कोल इंडिया के 28 वें चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ( आइएएस ) 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पीइएसबी ने चेयरमैन पद के लिए 16 अगस्त 2022 को वैकेंसी निकाली थी. आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 तक कुल 17 आवेदकों ने अपने आवेदन जमा किये. आवेदन करने वालों में कोल इंडिया के डीपी समेत तीन अनुषंगी इकाइयों के सीएमडी समेत, आइएएस, आइआरएस, अन्य पीएसयू, निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल हैं. मुख्य चर्चा यह है कि अगला चेयरमैन आइएएस होगा या कोल इंडिया का कोई अधिकारी या फिर कोई अन्य.
नियमानुसार साक्षात्कार में कुल 10 लोग शामिल होते हैं. इनमें कोल इंडिया के 6, एक आइएएस, 2 अन्य पीएसयू एवं एक निजी कंपनी के आवेदक शामिल होते हैं. इस बार कोल इंडिया के जिन चार अधिकारियों ने आवेदन किया है, वे सभी साक्षात्कार में शामिल होंगे. वर्तमान चेयरमैन श्री अग्रवाल समेत अब तक 7 आइएएस कोल इंडिया के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं. कोल इंडिया के 27 वें चेयरमैन अनिल कुमार झा के 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद एक फरवरी 2020 को आइएएस प्रमोद कुमार अग्रवाल 28 वें चेयरमैन के रूप में पद भार ग्रहण किया था.
-
विनय रंजन, निदेशक कार्मिक कोल इंडिया.
-
एपी पंडा,सीएमडी इसीएल.
-
पीएम प्रसाद,सीएमडी.
-
मनोज कुमार,सीएमडी सीएमपीडीआइ.
-
ए मुखर्जी, फंक्शनल डायरेक्टर एनएमडीसी.
-
बीपी सिंह,डायरेक्टर इंचार्ज, दुर्गापुर स्टील प्लांट.
-
ए प्रकाश, फंक्शनल डायरेक्टर सेल.
-
प्रभुदयाल चिरनिया, वरीय महाप्रबंधक बीएसएनएल.
-
श्रीधर नादिमातला, आइएस.
-
अशोक बर्णवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, आइएएस.
-
आलोक सिंह, इनकम टैक्स कमिश्नर, आइआरएस.
-
विद्युत दास, चीफ इंजीनियर, फॉरेन शिपिंग कंपनी.
-
केके जैन, निदेशक, विशाल अर्थमूवर्स.
-
बीआर सिंह, निदेशक, विशाल अर्थमूवर्स.
-
पूनम अग्रवाल, प्रोपराइटर पूनम अग्रवाल एंड कंपनी.
-
गणेश चतुर्वेदी, हेड बीपीई टाटा स्टील लिमिटेड.
-
विनय कुमार सिंघल, मुख्य वित्त अधिकारी.
Also Read: Coal India: चालू वित्तीय वर्ष के 9 माह में BCCL को हुआ 431 करोड़ रुपये का मुनाफा