झारखंड में MLA ढुलू महतो और DO धारक के समर्थकों में खूनी संघर्ष, फायरिंग व पथराव में आधा दर्जन लोग घायल

Jharkhand Crime News : धनबाद के बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी परिसर में रोड सेल का कोयला उठाव को लेकर रविवार की दोपहर बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों (सिंडिकेट समर्थक) और डीओधारक कन्हाई चौहान (सिंडिकेट विरोधी) के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 5:19 AM
an image

Jharkhand Crime News : धनबाद के बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी परिसर में रोड सेल का कोयला उठाव को लेकर रविवार की दोपहर बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों (सिंडिकेट समर्थक) और डीओधारक कन्हाई चौहान (सिंडिकेट विरोधी) के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. देखते ही देखते कोलियरी परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. लाठी-डंडे भी चले. चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग हुई. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

खूनी संघर्ष में सिंडिकेट समर्थक अजय महतो और सिंडिकेट विरोधी दीपक चौहान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों का धनबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अन्य लोग आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर बरोरा थानेदार नीरज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और बल का प्रयोग करते हुए दोनों पक्ष को शांत कराया. इस दौरान सिंडिकेट विरोधी गुट को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव बना हुआ है. कोलियरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मामले में चार अलग-अलग शिकायत बरोरा थाना में दी गयी है.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुंजन ज्वेल्स में डकैती मामले में 24 घंटे बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली

क्या है मामला : एएमपी कोलियरी में रोड सेल का कोयला लोडिंग को लेकर दो दिनों से दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह 10 बजे सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक कन्हाई चौहान के समर्थकों ने कांटा चालू कराने की मांग को लेकर कोलियरी में उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. वहीं विधायक ढुलू महतो समर्थकों ने सभी डीओ का आरओएम कोयला लोडिंग करने का विरोध किया. इससे दोनों पक्ष में तनाव हो गया. मुराइडीह कोलियरी पीओ, बरोरा पुलिस तथा सीआइएसएफ ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुए. एक पक्ष जहां सभी डीओ का आरओएम कोयला लोडिंग कराने पर अड़ा था तो दूसरा पक्ष विरोध में अड़ा रहा. विवाद को देख दोनों पक्ष को बरोरा थाना वार्ता के लिए बुलाया गया.

सिंडिकेट विरोधी गुट के लोग थाना पहुंचे और थानेदार से वार्ता कर रहे थे. इस दौरान दिन 12 बजे मुराईडीह कांटा के पास सिंडिकेट समर्थक और सिंडिकेट विरोधी गुट के बीच भिड़ंत हो गयी. घटना में सिंडिकेट समर्थक अजय महतो का सिर फट गया. इससे आक्रोशित लोगों ने सिंडिकेट विरोधी गुट के लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में विरोधी गुट के दीपक चौहान की सिंडिकेट समर्थकों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. दीपक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पाकर बरोरा थानेदार नीरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसी बीच सिंडिकेट विरोधी गुट के लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुकने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को कांटा के पास रोका. इसके बाद बाघमारा, कतरास, मधुबन थाना पुलिस के अलावा सीआइएसएफ जवानों ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.

घटना के बाद एएमपी कोलियरी प्रबंधन ने सभी डीओ धारकों को नोटिस जारी कर सूचित किया है कि जब तक रोड सेल विवाद का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक रोड सेल का काम स्थगित रहेगा. इस संबंध में बरोरा जीएम पीयूष किशोर ने बताया कि जब तक विवाद का निबटारा नहीं हो जाता है तब तक एएमपी कोलियरी में रोड सेल बंद रहेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version