धनबाद : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के कारण फिर चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में किशोरी रोशनी कुमारी (14) और विनोद महतो उर्फ बारूद (28) शामिल हैं. दोनों की मौत इलाज के लिए बीजीएच ले जाने के दौरान हो गयी. हादसा मंगलवार की सुबह दस बजे हुआ. वहीं, गिरिडीह के तिसरी स्थित पालमो गांव में संचालित अवैध माइका खदान में दोपहर एक बजे चाल धंसने से किशोरी की दबकर मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, बीसीसीएल के महुदा क्षेत्र लोहापट्टी कोलियरी की जामडीहा चार नंबर बंद इंक्लाइन के पास अवैध खनन के दौरान चाल धंस गयी. इससे दो लोग मलबे में दब गये. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. बीसीसीएल ने जेसीबी मंगवा कर पुलिस की मदद से मलबा हटाया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद जामडीहा निवासी स्व नागेश्वर लाला की पुत्री रोशनी को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया.
उसके 20 मिनट के बाद जामडीहा के ही प्रयाग महतो के पुत्र विनोद महतो को निकाला गया. दोनों को लोगों ने बाइक से पुलिस की मौजूदगी में बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
धनबाद. जिले में एक हफ्ते के अंदर अवैध खनन के दौरान हादसे की यह चौथी घटना है. एक फरवरी को निरसा की गोपीनाथपुर, कापासारा एवं दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग में एक-एक कर हादसे हुए थे. तीनों ही खदानें बंद थीं. इन दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत की बात सामने आयी थी. हालांकि प्रशासन ने केवल पांच लोगों की मौत की पुष्टि की थी. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि महुदा में हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी.
Posted By: Sameer Oraon