Loading election data...

झारखंड के धनबाद में हथियारों से लैस कोयला तस्कर CISF जवानों को देखते ही क्यों करने लगे फायरिंग ?

सीआईएसएफ के मुताबिक 19 नवंबर की रात्रि पाली में सीआईएसएफ क्यूआरटी बल वाहन से जब बेनीडीह रेलवे साइडिंग की तरफ जा रहे थे, तो पाया कि रास्ते में चार से पांच मोटर साइकिल से कोयला तस्कर अंबे आउटसोर्सिंग माइंस से कोयला लेकर जा रहे थे. 40 से 50 मोटर साइकिल पर लगभग 90 से 100 तस्कर घातक हथियार से लैस थे.

By Guru Swarup Mishra | November 20, 2022 1:23 PM
an image

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले के बाघमारा स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक-टू एरिया के बेनीडीह रेलवे साइडिंग में देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में करीब 10-12 राउंड गोली चली है. इसमें छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. चारों मृतकों का पोस्टमार्टम एसएनएमएमसीएच में कराया जा रहा है. सीआईएसएफ बीसीसीएल इकाई के डीआईजी विनय काजला ने घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.

हथियार से लैस कोयला तस्करों ने क्यूआरटी को घेरा

सीआईएसएफ के मुताबिक 19 नवंबर की रात्रि पाली में सीआईएसएफ क्यूआरटी बल वाहन से जब बेनीडीह रेलवे साइडिंग की तरफ जा रहे थे, तो पाया कि रास्ते में चार से पांच मोटर साइकिल से कोयला तस्कर अंबे आउटसोर्सिंग माइंस से कोयला लेकर जा रहे थे. क्यूआरटी द्वारा चेतावनी देने पर वे लोग मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये. इसके बाद क्यूआरटी रेलवे साइडिंग पहुंची. जहां स्थिति सामान्य थी. वे लोग जब वापस आ रहे थे, तो वापस होने के दौरान क्यूआरटी ने पाया कि रास्ते में 40 से 50 मोटर साइकिल पर लगभग 90 से 100 घातक हथियार से लैस कोयला तस्कर रेलवे साइडिंग के प्रवेश स्थल पर रास्ते को अवरोध किये हुए थे.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक

क्यूआरटी पर कोयला तस्करों ने शुरू कर दिया हमला

कोयला तस्कर क्यूआरटी प्रभारी को क्यूआरटी वाहन से उतार कर एवं गाड़ी से दूर घसीटकर हमला करने लगे. कोयला तस्करों के दूसरे दल द्वारा क्यूआरटी वाहन को तोड़ने लगे. भीड़ की उग्रता को देखते हुए एवं क्यूआरटी प्रभारी की जान के खतरे को देखते हुए तथा अपनी एवं अपने हथियार की सुरक्षा के लिए इन्होंने हवा में गोली चलाने की कोशिश की, परंतु भीड़ द्वारा चारों तरफ से वाहन का घेराव एवं हथियार की छीना-झपटी होने के कारण गोली अकस्मात ही कोयला तस्करों को लग गयी. क्यूआरटी वाहन के नजदीक घटनाक्रम को देखते हुये रेलवे साइडिंग में तैनात बल (लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे) पहुंचने के लिए दौड़े एवं अपनी पिस्टल से हवा में गोली चलाई. इनको आते हुए देख कोयला तस्कर उस एरिया से भागे और अपने घायल साथियों को वहीं छोड़ दिया.

Also Read: झारखंड के धनबाद में CISF-कोयला चोर एनकाउंटर की होगी जांच, 4 की मौत, 2 जवान समेत 4 घायल,परिजनों में आक्रोश

डीआईजी ने व्यक्त की शोक संवेदना

सीआईएसएफ बीसीसीएल इकाई के डीआईजी विनय काजला ने घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. डीआईजी श्री काजला ने बताया कि मामले की सूचना सीआईएसएफ के सभी उच्चाधिकारियों और जिला प्रशासन को बिना देर किए ससमय दे दी गई है. गोली लगने से घायल हुए सभी पांच लोगों को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवां घायल इलाजरत है. इसे बाद में बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. इसी बीच यह भी पता चला है कि उसके परिवार के द्वारा एक अन्य व्यक्ति को भी इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया है, जिसे भी इसी घटना से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. डीआईजी श्री काजला ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय टीम के साथ सीआईएसएफ बल के जवान मौके पर उपलब्ध हैं. स्थिति को नियंत्रित करने और अन्य घायलों को उपचार के लिए सीआईएसएफ और जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी उचित कार्रवाई कर रहे हैं.

Also Read: गुमला की रेखा उरांव 33 बच्चों को अपने घर पर पढ़ा रही मुफ्त, मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा रहे पति छोटू उरांव

रिपोर्ट : मनोहर कुमार, धनबाद

Exit mobile version