कोयला घोटाना मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के पति और ससुर को सुबह निजाम पैलेस स्थित सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया है.
बता दें कि कोयला घोटाले के सिलसिले में कोलकाता, दुर्गापुर और आसनसोल सहित 5 से अधिक स्थानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. मुख्य आरोपी अनूप मांझी और उनके सहयोगी अमित अग्रवाल की संपत्तियों पर छापेमारी चल रही है.
अभिषेक बनर्जी से घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए 15 मार्च को उन्हें सीबीआई ने समन भेजा था. इससे पहले भी कोयला घोटाला मामले में सीबीआई मेनका गंभीर को समन भी जारी किया था.
CBI ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी नरूला को 21 फरवरी को, नोटिस दिया और उन्हें कोयला घोटाला मामले से संबंधित जांच में शामिल होने के लिए कहा था.
अभिषेक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे हैं. सीबीआई ने अनूप मझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के जनरल मैनेजर अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय, और एसएसआई व कजोरा क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज किया था.
बता दें कि इस पूरे केस में ममता बनर्जी की परिवार भी रडार पर आ गई है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई क़ जांच के दौरान पता चला है कि कुछ पैसे अभिषेक की पत्नी के अकाउंट पर भी ट्रांसफर किया गया है. वहीं यह अकाउंट बैंकॉक का बताया जा रहा है.
Also Read: जानिए क्या है कोयला तस्करी का केस? जिसमें CBI की रडार पर है ममता बनर्जी का परिवार
अवैध कोयला खनन मामले में सीबीआइ पहले ही कुछ कोयला व्यवसायियों से पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ को आशंका है कि अवैध कोयला खनन से जुड़े कुछ संदिग्ध बैंक ट्रांसैक्शन रुजिरा के बैंक अकाउंट में हो सकते हैं. यही वजह है कि सीबीआइ इस बारे में उनसे पूछताछ करना चाहती थी.
Posted By: Pawan Singh