Loading election data...

रेलवे रैक से MPL में कोयला आपूर्ति शुरू, गति शक्ति योजना लांच होने के बाद बनी देश की पहली परियोजना

मैथन में कल से रेलवे रैक से कोयले की अपूर्ति शुरू हो गयी है. भारत सरकार की गति शक्ति योजना लांच होने के बाद एमपीएल की रेल परियोजना देश की पहली परियोजना है. इससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ कोयला का ट्रांसपोर्टेशन हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 11:45 AM

निरसा : मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में गुरुवार से रेलवे रैक से कोयले की आपूर्ति शुरू हो गयी. पावर प्लांट की छाई भी रैक से बाहर भेजी जायेगी. आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा एवं एमपीएल के सीइओ विजयंत रंजन ने कोयला लदी मालगाड़ी को थापरनगर रेलवे स्टेशन में हरी झंडी दिखा कर एमपीएल के लिए रवाना किया.

इस दौरान रेलवे तथा एमपीएल के वरीय अधिकारियों सहित परियोजना से जुड़े अधिकारी, कर्मी एवं ठेका कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की गति शक्ति योजना लांच होने के बाद एमपीएल की रेल परियोजना देश की पहली परियोजना है, जो इस नीति के तहत चालू की गयी है.

इससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ कोयला का ट्रांसपोर्टेशन हो सकेगा. श्री शर्मा ने कहा कि रेल परियोजना से एमपीएल को भी ऊर्जा उत्पादन लागत कम करने में मदद मिलेगी. भारतीय रेल की आय बढ़ेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version