कोयलाकर्मियों की बल्ले-बल्ले : 7 लाख रुपये तक मिलेगा एरियर, यूनियन ने कोल इंडिया को दिया जुलाई तक का अल्टीमेटम
नये वेतन समझौता के तहत कर्मियों को दो से सात लाख रुपये तक एरियर के रूप में मिलेगा. पहले एरियर किस्त में मिलता था, अब एकमुश्त लिया जायेगा. नये वेतनमान के अनुसान वेतन वृद्धि की राशि का भुगतान जुलाई माह तक नहीं किया गया तो अगस्त में पांचों यूनियनें मिल कर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगी.
यूसीडब्ल्यूयू (एटक) की ओर से सोमवार को सीसीएल कथारा कोलियरी और कथारा वाशरी में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कोयला कर्मियों का 11वां वेतन समझौता होने पर यूनियन के उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो को माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि यह मजदूरों की एकता का परिणाम है. साथ ही पांचों ट्रेड यूनियनों का अहम योगदान रहा है. आठवें वेतन समझौता में भी पांचों यूनियनों ने इसी तरह एकता का परिचय दिया था.
नये वेतन समझौता के तहत कर्मियों को दो से सात लाख रुपये तक एरियर के रूप में मिलेगा. पहले एरियर किस्त में मिलता था, अब एकमुश्त लिया जायेगा. नये वेतनमान के अनुसान वेतन वृद्धि की राशि का भुगतान जुलाई माह तक नहीं किया गया तो अगस्त में पांचों यूनियनें मिल कर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगी. कहा कि अब हर वर्ष पे होलीडे के रूप में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी.
कर्मियों के लाइव रोस्टर में अब बेटे की तरह बेटियों को भी रखा जायेगा. कोल इंडिया में लगभग 25-30 हजार कर्मी ऐसे हैं जो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं. इसके लिए कमेटी बनी है जो उनके नौकरी आदि के लाभ के लिए अंतिम निर्णय लेगी. कथारा कोलियरी में कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर गोप, संचालन क्षेत्रीय सचिव मथुरा सिंह यादव तथा कथारा वाशरी में अध्यक्षता लक्ष्मण यादव व संचालन शाखा सचिव रामविलास रजवार ने किया.
Also Read: DA Hike Latest News: कोयलाकर्मियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ता बढ़कर 42.3 फीसदी हुआ
कथारा वाशरी में अनिल प्रसाद रजवार, मो जिबराइल, बेनु महतो, मो सज्जाद, दयाल यादव, मोहन लाल, आलम अंसारी, राजेश राय, संजय राम, मुन्ना कुमार, कमाल वारसी, शिव प्रसाद, सरस्वती कुमारी, कमला बाई, रामेश्वरी और कथारा कोलियरी के कार्यक्रम में राजू स्वामी, रामेश्वर चौधरी, जितेंद्र टंडन, इस्लाम अंसारी, मदन गोप, रामेश्वर गोप, मदनलाल यादव, रिझू महतो, देवाशीष आस, महबूब अंसारी, नागेश्वर गोप, निर्मल यादव, सुरेश यादव, गणेश यादव, दिनेश मेहता, रोबिन गोप, असनुल हौदा, दशरथ यादव, विजय कुमार, विलसी देवी, लक्ष्मी देवी सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.