मुंबई से हावड़ा लेकर पहुंची थी 20 लाख की कोकीन, बंगाल एसटीएफ के हाथों महिला ड्रग्स सप्लायर अरेस्ट

एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला ने बताया कि डिमांड के मुताबिक मुंबई से बेहतर क्वालिटी के कोकीन की सप्लाई करने वे कोलकाता आये थे. महेश का घर कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2023 5:18 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : गुप्त जानकारी के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने हावड़ा स्टेशन से दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं. इनके नाम आरशी सिद्दिकी (23) और महेश प्रसाद जायसवाल (40) बताये गये हैं. दोनों के पास से 86 ग्राम कोकीन जब्त किया गया है. बाजार में इसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये है. आरशी यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद थानाक्षेत्र इलाके की रहनेवाली है, जबकि उसका सहयोगी महेश प्रसाद जायसवाल कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित बीडेन स्ट्रीट का निवासी है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि मुंबई से काफी उच्च क्वालिटी के ड्रग्स के साथ कुछ ड्रग्स सप्लायर हावड़ा आ रहे हैं. इस जानकारी के बाद बंगाल एसटीएफ की टीम वहां के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 18 में रुकी डाउन गीतांजलि एक्स्प्रेस से बाहर निकले दो संदिग्ध लोगों पर एसटीएफ की टीम को शक हुआ. वे छिप-छिपाकर हावड़ा स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. अचानक दोनों को पकड़कर तलाशी ली गयी. इस दौरान उनके पास मौजूद दो पैकेटों में 86 ग्राम कोकीन बरामद किया गया. बाजार में इसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये बतायी गयी है. इसके बाद ही यात्रियों के वेश में दोनों ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिमांड पूरी करने मुंबई से ड्रग्स लेकर आयी थी कोलकाता

एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला ने बताया कि डिमांड के मुताबिक मुंबई से बेहतर क्वालिटी के कोकीन की सप्लाई करने वे कोलकाता आये थे. महेश का घर कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में है. वह भी ड्रग्स सप्लाई करनेवाले इस गिरोह से जुड़ा है. इसके पहले भी यह गिरोह इसी तरह से ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है. उनके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version