हजारीबाग के ताहिर अंसारी के शरीर पर चिपकते हैं सिक्के और चम्मच, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, पढ़ें पूरी खबर
Jharkhand News (कटकमसांडी, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा रोड अलगडीहा स्थित ताहिर अंसारी के शरीर में सिक्के एवं चम्मच सटने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. ताहिर अंसारी के शरीर में रविवार को 10 बजे दिन में अचानक शरीर में स्टील चम्मच, सिक्के व लोहे के अन्य सामान चिपकाने लगा. इसके बाद क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है.
Jharkhand News (कटकमसांडी, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा रोड अलगडीहा स्थित ताहिर अंसारी के शरीर में सिक्के एवं चम्मच सटने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. ताहिर अंसारी के शरीर में रविवार को 10 बजे दिन में अचानक शरीर में स्टील चम्मच, सिक्के व लोहे के अन्य सामान चिपकाने लगा. इसके बाद क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है.
क्या है मामला
मोहम्मद ताहिर ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 का वैक्सिन लिया था. रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वैक्सिन लेने के बाद एक व्यक्ति के शरीर में लोहे का सामान चिपकने लगा था. उसी वीडियो को देखकर ताहिर ने अपने शरीर में चमच चिपकाया तो चिपकने लगा जो चुंबकीय सामान था. मामला जैसे-जैसे लोगों तक पहुंचा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और देखने के लिए लाेगों की भीड़ उमड़ने लगी.
मामले की जानकारी पाते ही पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच किया. इधर, कटकमसांडी सीएचसी प्रभारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने भी मामले की जांच की. डॉ शर्मा ने बताया कि वैक्सीन लेने से कोई चुम्बकीय प्रभाव नहीं पड़ा है. शरीर में अत्यधिक पसीना होने से शरीर में चम्मच व सिक्के सटे हैं.
डॉ शर्मा ने कहा कि इस तरह की अफवाह से लोग बचें. कोविड-19 जैसे महामारी से बचाव के लिए टीका जरूर लें. खुद भी टीका लें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें. कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है. वहीं, पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने भी लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए वैक्सीन जरूर लेने की सलाह दी है.
Posted By : Samir Ranjan.