धनबाद में शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि शुक्रवार को यहां न्यूनतम पारा में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को यहां का न्यूनतम पारा नौ डिग्री पहुंच गया था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. दिन में धूप खिलेगी, लेकिन शाम ढलने के बाद पछुआ हवा चलने से शीतलहर का प्रभाव दिखेगा. ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है. लोगों के बीच कंबल बांटे गये हैं.
धनबाद में पारिवारिक विवाद में शुक्रवार को मध्यस्थता केंद्र पहुंचे दो परिवार की महिलाएं आपस में भीड़ गयीं. घटना के बाद दोनों परिवार की महिलाएं महिला थाना पहुंची और एक- दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने बताया कि इसमें लड़का पक्ष वासेपुर का है जबकि लड़की पक्ष महुदा का रहने वाला है. दोनों पति-पत्नी में विवाद था. मामला मध्यस्थता केंद्र पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों समधन मध्यस्थता केंद्र के बाहर भिड़ गयीं. मामला बढ़ता देख दोनों को महिला थाना भेज दिया गया, जहां फिर से दोनों में लड़ाई शुरू हो गयी. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
Also Read: धनबाद : 22 दिसंबर को सीएम आ सकते हैं धनबाद, तैयारी शुरू, मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की समीक्षा