13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : ठंड का सितम, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 21 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम, फ्लाइट रद्द, ट्रेनें लेट

राज्य में ठंड के प्रकोप की वजह से केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

धनबाद, बोकारो और गिरिडीह समेत पूरे झारखंड में गुरुवार सुबह से ही घने कोहरे और धुंध का प्रकोप था. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लो विजिबिलिटी के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई. बिहार और झारखंड से गुजरनेवाली कई ट्रेनों को जगह-जगह काफी देर तक रोकना पड़ा, जिससे ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सात से अधिक फ्लाइटें रद्द कर दी गयीं. इधर, शीतलहर को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्कूलों में केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश 19 से 25 जनवरी तक के लिए है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 जनवरी तक यह स्थिति बनी रहेगी. 22 जनवरी से मौसम सामान्य होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को लगभग पूरे झारखंड में कोहरा छाया रहा. सूरज के दर्शन नहीं होने और ठंड की वजह से लोग घरों में ही दुबके रहे. दोपहर बाद ही सड़कों पर चहल-पहल बढ़ी. उधर, कई जिलों में बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सबसे अधिक 54.4 मिमी बारिश सिमडेगा में हुई, जबकि मनोहरपुर में 43.6 मिमी, चाईबासा में 18.1 मिमी, चक्रधरपुर में 52.2 मिमी, मैथन में 16.8 मिमी] बोकारो में 11.4 मिमी और दुमका में 14.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य के दक्षिण व मध्य भाग के कई इलाके में भी बारिश हुई है.

क्या कहा मौसम विभाग ने 

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 19 जनवरी की सुबह में भी घना कोहरा छाया रहेगा. स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 20 जनवरी के बाद से ही न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है] जबकि 21 जनवरी तक सुबह व रात में कोहरा देखने को मिलेगा. 22 जनवरी को मौसम धीरे-धीरे साफ होगा. हालांकि, ठंडी हवा चलने से शीतलहरी की स्थिति बन सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. श्री आनंद ने कहा है कि मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे व ठंड से बचने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह सहित कई इलाकों में बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ा हुआ रहा. गुरुवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, बोकारो का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि और गिरिडीह का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया.

केजी से 5वीं तक की कक्षाएं 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगी

राज्य में ठंड के प्रकोप की वजह से केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा है कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगी. छठी से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी. स्कूलों में मध्याह्न भोजन पूर्व की भांति दिया जायेगा.

झारखंड के प्रमुख जिलों की स्थिति (तापमान डिग्री सेसि व वर्षा मिमी में)

जिला—अधिकतम तापमान—न्यूनतम तापमान—वर्षा

धनबाद—18—10—6.5

बोकारो—18—14—11.4

गिरिडीह—21—11—0.5

रांची—20.2—14.5—00

जमशेदपुर—17.9—15.0—01.0

मेदिनीनगर—16.4—12.5—00

चाईबासा—23.8—13.2—18.1

देवघर—19.3—11.8—00

हजारीबाग—16.5—11.7—0.5

जामताड़ा—17.1—12.9—3.5

किरीबुरू—16.9—00—10.0

खूंटी—21.2—15.5—5.0

सिमडेगा—21.9—16.4—54.4

Also Read: धनबाद : टूटा 10 सालों का रिकॉर्ड, इस मौसम पहली बार चार डिग्री गिरा अधिकतम तापमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें