बंगाल में तेज हवाओं ने चलना शुरु कर दिया है इस सप्ताह दक्षिण बंगाल में सर्दी लौटेगी. अगले कुछ दिनों तक जिले में आसमान साफ रहेगा. तापमान में और गिरावट आएगी. ठंड के दिनों में मौसम का तापमान कम होता है. अलीपुर मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले बुधवार तक तापमान में और गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह पश्चिमी जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे चला जाएगा. बुधवार तक बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम जिलों में तापमान 18-19 डिग्री तक गिर सकता है. कुल मिलाकर काली पूजा से पहले पूरे दक्षिण बंगाल में शीत ऋतु की धूम मचने वाली है.
दक्षिण बंगाल की तरह ही उत्तर बंगाल ( North Bengal) में भी ठंड पहले से काफी बढ़ गया है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों को छोड़कर अगले कुछ दिनों तक किसी अन्य जिले में बारिश की संभावना नहीं है. बढ़ती शुष्क हवा से जलवाष्प कम हो जाएगी.
Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
कोलकाता में आसमान साफ रहेगा. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर और उत्तर पश्चिम हवाएं चल रही हैं. आज और कल के बीच पारा थोड़ा और गिरेगा. सुबहऔर शाम सर्दी का मिजाज रहेगा. इस सप्ताह कोलकाता का तापमान 20 डिग्री तक गिर जायेगा. कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस है. सामान्य से 1 डिग्री अधिक था. कल दोपहर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस था. इस बीच मंगलवार को पश्चिमी तूफान आयेगा. पश्चिमी तूफान के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी की संभावना है. मंगलवार और गुरुवार के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जिसके बाद उत्तर भारत और बंगाल के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.