13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के दौरान धंसान, स्थानीय लोगों में दहशत

जलनिकासी के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. वह कार्य पूरा होते ही समस्या का समाधान हो जायेगा. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक उपाय पहले ही किये जा चुके हैं.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एयरपोर्ट (Airport) को गरिया से जोड़ने के लिए मेट्रो का काम चल रहा है, लेकिन प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के दौरान कैखाली के पास सर्विस रोड का फुटपाथ आंशिक रूप से ढह गया है. इस घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत है. गौरतलब है कि जहां धंसान हुआ है, वहां आवासीय फ्लैट व एक निजी स्कूल भी है, इसलिए लोगों की चिंताएं बढ़ गयी हैं. बताया गया है कि स्कूल गेट के सामने की हालत इतनी खराब है कि अब हादसों के डर की वजह से मुख्य गेट का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता. छात्रों को दूसरे गेट से प्रवेश करना पड़ रहा है. आरोप है कि फुटपाथ तो ढहा ही, आवासीय गेट के अगले हिस्से में भी दरारें आ गयी हैं.

गौरतलब है कि वीआइपी रोड इलाके में गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो रेल का काम कई वर्षों से चल रहा है. वीआइपी रोड के ऊपर कैखाली में मेट्रो स्टेशन बनाया जाना है. एयरपोर्ट की ओर जाने वाली वीआइपी रोड और उसकी सर्विस रोड पर स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है और यहां ही धंसान देखने को मिला. बताया गया है कि सर्विस रोड के किनारे कई आवास, दुकानें, कार्यालय, बैंक, कार शोरूम, कैफेटेरिया व निजी स्कूल हैं.

Also Read: WB : अगले सप्ताह पीएम से मुलाकात करने के लिये दिल्ली जा सकती है ममता बनर्जी,जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

लोगों ने इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं, इस संबंध में परियोजना से जुड़े अभियंता ने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वहां जलनिकासी के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. वह कार्य पूरा होते ही समस्या का समाधान हो जायेगा. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक उपाय पहले ही किये जा चुके हैं.

Also Read: WB:पहाड़ी विकास के लिए जीटीए को 75 करोड़ और देने का ममता बनर्जी का प्रस्ताव,स्कूल सेवा आयोग शुरू करने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें