23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में भी नहीं खुलेंगे बंगाल में कॉलेज व यूनिवर्सिटी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी बोले- जनवरी में वाइस चांसलर्स के साथ फिर होगी समीक्षा

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Education Minister Partha Chatterjee) ने रविवार (29 नवंबर, 2020) को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने घोषणा की कि बंगाल में कॉलेज- यूनिवर्सिटी दिसंबर माह में भी नहीं खोले जायेंगे. अगले साल जनवरी में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों के साथ फिर से समीक्षा बैठक की जायेगी. उस समय के हालात को देखते हुए आगे कोई फैसला लिया जायेगा.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता (भारती जैनानी) : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Education Minister Partha Chatterjee) ने रविवार (29 नवंबर, 2020) को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने घोषणा की कि बंगाल में कॉलेज- यूनिवर्सिटी दिसंबर माह में भी नहीं खोले जायेंगे. अगले साल जनवरी में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों के साथ फिर से समीक्षा बैठक की जायेगी. उस समय के हालात को देखते हुए आगे कोई फैसला लिया जायेगा.

रविवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बंगाल के सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों के साथ कैंपस फिर से खोलने एवं ऑनलाइन पढ़ाई के मसले पर बैठक की. इसमें वाइस चांसलरों ने अलग-अलग राय व्यक्त किये. सबसे राय एवं सुझाव लेने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से यह फाइनल निर्णय लिया गया कि दिसंबर में भी कॉलेज- यूनिवर्सिटी नहीं खोले जा सकते हैं, क्योंकि कोरोना के मामले में अभी स्थिति संतोषजनक नहीं है. संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को कैंपस में अभी नहीं बुलाया जा सकता है. फिलहाल कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी. इसके लिए विभागाध्यक्षों को पूरी तरह तैयार होना होगा.

मालूम हो कि इससे पहले शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की थी कि दिसंबर माह में फिजिकल क्लासेज के लिए कॉलेज- यूनिवर्सिटी खोले जा सकते हैं, लेकिन रविवार को इस संभावना से मंत्री ने इनकार कर दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति अभी भी बहुत संतोषजनक नहीं है. संक्रमण की प्रवृत्ति बनी हुई है. इस स्थिति में यदि कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाते हैं, तो संक्रमण की संभावना कई गुना अधिक बढ़ सकती है. यह विद्यार्थियों के भी हित में नहीं होगा.

Also Read: बंगाल विधानसभा में शक्ति परीक्षण जल्द, भाजपा सांसद सौमित्र खान का दावा

उन्होंने कहा कि अभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी खोलना संभव नहीं है. इसके बजाय, कॉलेज और यूनिवर्सिटी तभी खुलेंगे जब कोरोना की स्थिति में सुधार होगा. ऑनलाइन क्लासेज के साथ परीक्षा सेमेस्टर के अनुसार ऑनलाइन ही ली जायेगी. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कॉलेज की कई सीटें अभी भी खाली हैं. अगर, आवश्यक हो, तो ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू किया जा सकता है. संबंधित कॉलेज इसको लेकर अपने स्तर पर योजना बना सकते हैं. स्कूल खोलने के लिए भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

गौरतलब है कि गत मार्च महीने से कॉलेज- यूनिवर्सिटी बंद हैं. मंत्री ने साफ ताैर पर कहा कि हमें कोरोना के हालात बदलने का इंतजार करना होगा. सामान्य स्थिति होगी, तभी फिजिकल क्लासेज के लिए कैंपस खोला जा सकता है, अभी यह रिस्क नहीं ली जा सकती है. वीडियो कांफ्रेस में कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कल्याणी यूनिवर्सिटी, मकाऊट, प्रेसीडेंसी के वाइस चांसलर व अधिकारी माैजूद रहे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें