बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में हादसा, वैगन और ट्रॉली के बीच टक्कर में 3 रेलकर्मी की मौत, कई घायल

jharkhand news: बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर ट्रॉली और वैगन के बीच सीधी टक्कर में 3 रेलकर्मियों की मौत हो गयी, वहीं कई घायल हो गये. हादसा निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 11:06 PM

Jharkhand news: बरकाकाना- बरवाडीह रेलखंड स्थित निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रॉली और टावर वैगन में टक्कर होने से 3 रेलकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि उस पर सवार अन्य लोगों को चोटें भी लगी है. इस हादसे में दो रेलकर्मी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक रेलकर्मी की मौत इलाज के दौरान चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी. वहीं, घायलों को इलाज चंदवा CHC में चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया गया कि निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 168/ 5 के पास ट्रॉली एवं टावर वैगन टीआरडी की टक्कर हुई. इसमें तीन रेलकर्मी की मौत हो गई, जबकि उस पर सवार अन्य को चोटें लगी है. इस दुर्घटना में प्रिंस कुमार (कनीय अभियंता, यूएसएफडी, डालटेनगंज), निरंजन कुमार (ट्रैक मेंटेनर, ग्राम हिलसा, बिहार) और राजमुनी सिंह (पिता नानक सिंह, निंदिर, लातेहार) की मौत हो गयी. इस ट्रॉली में कुल 8 लोग सवार थे.

बताया गया कि लाइन ब्लाक से लेकर मैकलुस्कीगंज और निंद्रा के बीच अप लाइन पर काम हो रहा था. मंगलवार की दोपहर बाद ट्रॉली निंद्रा से टोरी स्टेशन की ओर आ रही थी जबकि टावर वैगन निरीक्षण के लिए जा रही थी. इसी दौरान दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

Also Read: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की गुमला जेल में है खूब मौज, पार्टी मनाने का फोटो वायरल होने पर प्रशासन ने की जांच

इस हादसे के संबंध में टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा स्टेशन के बीच अप लाइन पर ब्लॉक को लेकर काम हो रहा था. इसी क्रम में टोरी की ओर आने के लिए ट्रॉली चली थी. इसी बीच कार्य निरीक्षण के लिए टावर वैगन भी उसी लाइन पर चली गयी जिस कारण यह हादसा हुआ. इस घटना में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है.

रिपोर्ट : सुमित, चंदवा, लातेहार.

Next Article

Exit mobile version