राजू श्रीवास्तव ने ली चुटकी, कहा- 2022 में UP में अखिलेश जरूर आएंगे, मगर योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह में
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर है. हर एक के चेहरे पर खुशी के भाव देखकर मन प्रसन्न हो रहा है.
Varanasi News: ‘2022 में यूपी में जरूर आएंगे अखिलेश और राहुल… मगर योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह में’ यह कहना है प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का. काशी फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में आये राजू श्रीवास्तव ने राजनीति से जुड़े सवालों का जवाब देने के क्रम में अपने चुटीले अंदाज में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर यह बातें कही.
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर है और हर एक के चेहरे पर खुशी के भाव देखकर मन प्रसन्न हो रहा है. काशी नगरी में हुए विकास के कार्यों को देखकर उन्होंने बहुत ही तारीफ की. इसका सारा श्रेय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया.
काशी फिल्म फेस्टिवल में बतौर अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के अध्यक्ष और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मैं जब उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के अध्यक्ष पद पर आया तो हमने महराज जी से बात की, कि हम लोग अपने करियर के लिये बहुत भटके हैं, तो क्यों न मुंबई और हैदराबाद की तरह यहां भी एक फिल्म इंडस्ट्री हो. इस पर उन्होंने अमल किया और आज ज़ेवर में इसके लिए जमीन ले ली गयी है.
Also Read: Varanasi News: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि पहले लोगों को लगता था कि फिल्म फेस्टिवल सिर्फ गोवा में हो सकता है. अब काशी में हो रहे फिल्म फेस्टिवल ने इस मिथ को तोड़ दिया है. यूपी से जुड़े क़ई कलाकार फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं. ऐसे में फिल्म सिटी का निर्माण काशी में होने से इन सभी लोगों को अपने ही राज्य और शहर में रोजगार उपलब्ध होंगे और यह फेस्टिवल भी संस्कृति और धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित हुआ है.
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के अध्यक्ष और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में हम सभी कलाकार अपने संघर्ष के दिनों के अनुभवों को लोगों से साझा करेंगे. ताकि उन्हें धक्के न खाने पड़े और वो देश और दुनिया में अपने प्रदेश का नाम रोशन करें.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी