धनबाद में राजा और रेंचो की जुगलबंदी ने खूब बटोरीं तालियां, लाफ्टर शो में हंस-हंसकर लोट-पोट हुए श्रोता
हास्य सम्राट सुनील पाल ने विभिन्न अभिनेताओं की मिमिक्री कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम के अंत तक दर्शक कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में कलाकारों को सुनने के लिये डटे रहे. लाफ्टर शो के दौरान हास्य सम्राट सुनील पाल अपने रतन नुरा के किरदार में श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया.
Dhanbad News: कोयला नगर कम्यूनिटी हॉल में गुरुवार की शाम जमकर ठहाके लगे. माहौल कुछ ऐसा बना कि श्रोता हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित होली के रंग कॉमेडी किंग सुनील पाल और राजा रेंचो के संग लाफ्टर शो का. इसमें हास्य सम्राट सुनील पाल और राजा रेंचो अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया. कार्यक्रम के दौरान हास्य सम्राट सुनील पाल ने विभिन्न अभिनेताओं की मिमिक्री कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम के अंत तक दर्शक कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में कलाकारों को सुनने के लिये डटे रहे. लाफ्टर शो के दौरान हास्य सम्राट सुनील पाल अपने रतन नुरा के किरदार में श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया. रतन नुरा के रंग में सराबोर किरदार में उन्होंने कहा कि मैं रतन नुरा काम करूंगा पूरा, प्रभात खबर असली खबर देता है पूरा…, शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि तेरे प्यार में इस कगार पर पहुंच गया हूं, जिस दुकान का था मालिक, उसी में पगार पर आ गया.
मोदी के पिता के नाम में दाम और दर, कल्पना कर लीजिए
अपने रंगीले अंदाज में सुनील पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हास्य व्यंग्य करते हुए कहा कि एक बार एक पत्रकार ने उनसे महंगाई के बढ़ने का कारण पूछा. उन्होंने कहा : इसकी वजह मोदी हैं. क्योंकि मोदी जी हर काम लॉजिक के साथ करते हैं. इसपर पत्रकार ने पूछा कैसे? उन्होंने कहा कि मोदी जी के पिता का नाम दामोदर है. नाम में ही दाम और दर दोनों शामिल है. अब आप कल्पना कर लीजिए… यह व्यंग्य सुन श्रोत हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये.
धनबाद की खबरों को हंसी के अंदाज में बयां किया
कार्यक्रम में राजा और रेंचो की जुगलबंदी ने खूब तालियां बटोरीं. लोगों ने हंसते हंसते अपना पेट पकड़ लिया. हास्य कलाकार राजकुमार जावकर उर्फ राजा, रेंचो को साथ लेकर स्टेज पर पहुंचे. हंसी के अंदाज में धनबाद के वर्तमान हालात पर व्यंग्य किया. मां के बजाय बेटी को कुत्ता काटने का टीका लगाने व रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ दुकानदारों पर अतिक्रमण के नाम पर हुई लाठी चार्ज को हंसी के अंदाज में बयां किया. राजा और रेंचो की जोड़ी की चुटकी पर अपनी जगह पर चुपचाप बैठ कार्यक्रम देख रहे लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाये. राजा और रेंचो ने कहा : अगर है तू मेरी दिलबर…, तो मेरा पूरा बिल भर…, अपने प्यार का इजहार ऐसे कर, इतना खिला जबतक जेब ढीली न हो जाये.., अंगुर की नयी टूथपेस्ट रोज लगाओ हाथों में, फिर सारे दांत हाथों में…, तंबाकू गुटखा खाने से आदमी कभी बूढ़ा नहीं होता, उससे पहले जवानी में ही निकल लेता है…. आदि हास्य प्रस्तुति से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम के अंत में राजा रेंचो ने अपने मुंह से ट्रेन की आवाज निकाल लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Also Read: धनबाद को हंसाने आ रहे हैं Comedy King सुनील पाल और राजा रैंचो, होली पर सजायेंगे महफिल