कोरोना काल में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा के पुराने सदर अस्पताल को फिर से कराया शुरू, मिल रहीं ये सुविधाएं

Jharkhand News, जामताड़ा न्यूज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शहर के पुराने सदर अस्पताल को शुरू कर वैक्सीनेशन केंद्र एवं ओपीडी सेवा की शुरुआत की. आपको बता दें कि नगरवासियों के एक शिष्टमंडल ने विधायक इरफान अंसारी से मुलाकात कर पुराने सदर अस्पताल को फिर से चालू कराने की मांग की थी, ताकि इलाज कराने में सुविधा हो सके. नया सदर अस्पताल शहर से काफी दूर है. इससे आम लोगों को इलाज कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 5:53 PM

Jharkhand News, जामताड़ा न्यूज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शहर के पुराने सदर अस्पताल को शुरू कर वैक्सीनेशन केंद्र एवं ओपीडी सेवा की शुरुआत की. आपको बता दें कि नगरवासियों के एक शिष्टमंडल ने विधायक इरफान अंसारी से मुलाकात कर पुराने सदर अस्पताल को फिर से चालू कराने की मांग की थी, ताकि इलाज कराने में सुविधा हो सके. नया सदर अस्पताल शहर से काफी दूर है. इससे आम लोगों को इलाज कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से चालू कर दिया गया है एवं बहुत जल्द यहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा. उनका एकमात्र उद्देश्य है लोगों की सेवा करना और इसके लिए वे दिन-रात तत्पर रहते हैं. वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : बोकारो में कोरोना का कहर, लेकिन हिसीम पहाड़ पर बसे ग्रामीणों को नहीं छू सका कोरोना, पढ़िए ये रिपोर्ट

मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद क्षत्रिय ने वैक्सीन लेने वाले लोगों को को पानी और ORS की व्यवस्था कराई. इस अवसर पर ब्लू चक्रवर्ती ,पप्पू तिबरिवाल, आरसी, भागीरथ पंडित, निशा पति हांसदा, बापी मंडल, छोटू यादव सहित के अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: Mini Lockdown in Jharkhand : झारखंड में मिनी लॉकडाउन से साहिबगंज के रेशम नगर भगैया के बुनकरों की बढ़ी परेशानी, पढ़िए क्या है मजदूरों की पीड़ा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version