बरेलीः कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 83 रुपए सस्ता, डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम, जानें पूरी डिटेल
बरेलीः इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहिंदर कुमार का कहना है कि 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कमी आई है. मगर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं है. हवाई जहाज के फ्यूल में भी कमी आई है.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में कमर्शियल (व्यवसायिक) गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 83 रुपए सस्ता हो गया है. बरेली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 1909 रुपए का था. यह 83 रुपए सस्ता होने का कारण 1826 रुपए का हो गया है. इसके साथ ही हवाई जहाज के फ्यूल के दामों में 6600 रुपए तक की कमी दर्ज की गई है. यह कमी अंतर्राष्ट्रीय बाजार (इंटरनेशनल मार्केट) में दाम कम होने पर की गई है. मगर, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी नहीं की गई है. यह पुरानी ही रहेंगी.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहिंदर कुमार का कहना है कि 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कमी आई है. मगर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं है. हवाई जहाज के फ्यूल में भी कमी आई है. फ्यूल कंपनी के दाम में 6600 रुपए तक की कमी दर्ज की गई है. बरेली में 14.200 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए है. यह पहले 1071 रुपए का था. मगर मार्च में 50 रुपए बढ़ने से 1121 रुपए का हो गया है. पिछले 9 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 57 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोल- डीजल के दाम में इजाफा
बरेली में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल 57 पैसे और डीजल 55 पैसे महंगा हुआ है.जिसके चलते बरेली में पेट्रोल 96.83 रुपए प्रति लीटर, डीजल 90 रुपए लीटर हो गया है. इससे पहले 29 मई को डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ था.
Also Read: बरेली में उठी नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फांसी देने की मांग, मुस्लिम संगठन ने पीएम को भेजा ज्ञापन
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में राहत मिलने की उम्मीद
इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कमी आई है. जिसके चलते कमर्शियल गैस सिलेंडर 83 रुपए सस्ता हुआ है. मगरअब घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी कमी आने की उम्मीद है. इससे आम उपभोक्ता को काफी फायदा मिलेगा. यह कमी देश के मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में होने की उम्मीद जताई जा रही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली