वाणिज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान जब्त किये 34 लाख रूपए की सुपारी

गोरखपुर में वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने संत कबीर नगर में लगभग 34 लाख रूपए की सुपारी पकड़ी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 4:07 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर में वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ई -वे बिल ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम की ओर से जारी मिली सूचना के आधार पर वाणिज्य कर विभाग ने संत कबीर नगर में लगभग 34 लाख रूपए की सुपारी पकड़ी है. बस्ती वाणिज्य कर विभाग की टीम ने माल सहित वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि यह सुपारी अवैध रूप से गुवाहाटी (असम) से कानपुर भेजी जा रही थी. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बिना ई – वे बिल के यह सुपारी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी.

पूछताछ में ये हुआ खुलासा

अधिकारियों ने बताया कि ई – वे बिल में गड़बड़ी मिली है, जिसकी जांच चल रही है. आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी. वहीं वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू राजेश सिंह ने बताया कि कानपुर के व्यापारी तिरुपति ट्रेडर्स की ओर से ये सुपारी मंगाई गई थी. ई वे बिल ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए जानकारी मिलने पर गोरखपुर वाणिज्य कर सचल दल प्रथम इकाई की ओर से वाहन को सुपारी के साथ पकड़ा गया है. मौके पर बस्ती सचल दल इकाई भी वहां पहुंच गई और माल सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Budget 2022: UP चुनाव से पहले BJP ने खेला मास्टर स्ट्रोक, किसानों को खुश करने के लिए किये बड़े ऐलान

आपको बता दें कि इसके पहले भी 29 जनवरी को कानपुर के तिरुपति ट्रेडर्स की ओर से 35 लाख रुपए की सुपारी मंगाई गई थी, जिसे माल सहित वाहन को जब्त कर लिया गया था. दोनों मामलों में कार्रवाई चल रही है. जल्दी आकलन कर इनके ऊपर जुर्माना लगाकर उसे वसूल किया जाएगा.

Also Read: बरेली में इस बार प्रत्याशी फोन की घंटियां बजाकर मतदाताओं से मांग रहे वोट, कार्यालय पर बने वार रूम

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Exit mobile version