पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले आयोग ने जारी किया मतदाता सूची

चुनाव आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि मतदाताओं में एक लाख 14 हजार 100 सर्विस वोटर हैं. आयोग की ओर से बताया गया कि मतदाता सूची में वोटरों के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया अक्बतूर महीने तक जारी रहेगी.

By Shinki Singh | January 23, 2024 5:04 PM

अगले दो से तीन महीने के भीतर देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होना है. ऐसे में इस चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल की नवीनतम संशोधित मतदाता सूची जारी की गयी है. जारी मतदाता सूची के अनुसार फिलहाल राज्य में कुल सात करोड़ 58 लाख 37 हजार 778 मतदाता हैं. इनमें तीन करोड़ 85 लाख 30 हजार 981 पुरुष और 03 करोड़ 73 लाख 04 हजार 960 महिला मतदाता हैं. वहीं तीसरे लिंग वाले 1,837 वोटर्स हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले 14 लाख 30 हजार 998 नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं.

9 लाख 79 हजार 292 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये

इसके साथ ही 9 लाख 79 हजार 292 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं. सूची से हटाये गये मतदाताओं में पांच लाख 47 हजार 757 वोटर्स की मौत हो चुकी है. जबकि, 31,894 मतादाताओं के पास दो से अधिक मतदाता पहचान पत्र थे. वहीं तीन लाख 99 हजार 641 मतदाता बंगाल से दूसरे राज्य चले गये हैं. इसलिए इन वोटरों के नाम को मतदाता सूची से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि मतदाताओं में एक लाख 14 हजार 100 सर्विस वोटर हैं. आयोग की ओर से बताया गया कि मतदाता सूची में वोटरों के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया अक्बतूर महीने तक जारी रहेगी.

Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल
बढ़ायी जा सकती है पुलिस पर्यवेक्षकों की संख्या 

अतीत में हुई घटनाओं के मद्देनजर इस बार आयोग ने नयी रणनीति पर काम करने का मन बनाया है. केंद्रीय वाहिनी के जवानों को बूथों पर भेजने व अति संवेदनशील इलाकों की पहचान करना भी इसमें शामिल है. पुलिस पर्यवेक्षकों की संख्या भी इस बार बढ़ायी जा सकती है. शहर व ग्रामीण अंचलों में सभी बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. बताया जा रहा है कि राज्य पुलिस किसी भी तरह से बूथ के पास नहीं जा सके, यह निर्देश भी दिया जा सकता है. विशेष पर्यवेक्षक इस बार कड़ी नजर रखेंगे

Also Read: WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..

Next Article

Exit mobile version