यूपी- छत्तीसगढ़ की सीमा पर गढ़वा में इंटर स्टेट चेकपोस्ट का कमिश्नर व डीआइजी ने किया निरीक्षण, बोले- नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई
Jharkhand News (गढ़वा) : पलामू प्रमंडल के आयुक्त (कमिश्नर) जटाशंकर चौधरी तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को बिलासपुर स्थित झारखंड-यूपी सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
Jharkhand News (गढ़वा) : पलामू प्रमंडल के आयुक्त (कमिश्नर) जटाशंकर चौधरी तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को बिलासपुर स्थित झारखंड-यूपी सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने यूपी सीमा पर उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को बिना ई-पास के वाहनों को झारखंड में प्रवेश नहीं करने देने का निर्देश दिया. साथ ही दूसरे राज्यों से आनेवाले की कोविड जांच कराने का भी निर्देश दिया.
गौरतलब है कि झारखंड की सीमा पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पालन में बरती जा रही लापरवाही की खबर पर प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी व डीआईजी राजकुमार लकड़ा यूपी की सीमा पर स्थित बिलासपुर पहुंचे हुए थे. यहां पहुंचने पर आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से वाहनों के आवागमन के बारे में विस्तार से जानकारी लिया.
Also Read: हजारीबाग के कटकमदाग में किसान मिनी लॉकडाउन से हैं परेशान, खरीदार नहीं मिलने से सब्जियां हो रही बेकार
प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन जरूरी है. गाईडलाइन का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर सख्ती जरूरी है. सीमा पर इंट्री करनेवाले वाहनों का ई-पास होना जरूरी है. नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें.
आयुक्त ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों से बिना वजह के लोगों को परेशान नहीं करने की भी बात कही. वहीं, दूसरे राज्यों से आनेवालों को समस्या नहीं होने दें, बल्कि उनसे नियमों का पालन कराने के प्रति सख्त रहें. पुलिसकर्मियों को कहा कि मास्क लगाकर ही वाहन एवं कागजातों की जांच करें. उन्होंने बिना मास्क लगाये चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. साथ ही लोगों को भी जागरूक करते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करने की अपील किया.
इस मौके पर अधिकारियों ने जांच केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं 16 मई से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सीमा पर कड़ाई से वाहनों की जांच एवं ई-पास की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से कड़ाई से पेश आने की बात कही.
इस दौरान आयुक्त श्री चौधरी ने आम लोगों को भी जागरूक करते हुए इस कोरोना महामारी में बेवजह सड़कों पर नहीं घूमने एवं सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. प्रमंडलीय आयुक्त के दौरे में डीआईजी श्री लकड़ा के साथ रंका एसडीओ राजेश कुमार लिंडा, एसडीपीओ डॉ शकील आबिद शंस, रंका सीओ शंभू राम, रंका थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, स्थानीय मुखिया मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.