13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: आगरा पुलिस की होली में कमिश्नर डीएम का हुड़दंग, जूनियरों के साथ रंग से सराबोर होकर निभायी परंपरा

होली के बाद अगला दिन पुलिस की होली का हाेता है. आगरा के लोग बुधवार को शांति और आनंद से होली मना सकें इसके लिये लगातार मुस्तैद रही आगरा पुलिस ने गुूरुवार अपनी होली खेली. सालों से चली आ रही परंपरा की इस कड़ी में पुलिस - प्रशासन के अधिकारी भी पद का भेद भूलकर सभी से खुलकर गले लगे.

आगरा. मोहब्बत के नगरी आगरा में बुधवार को होली का त्योहार शांति से संपन्न कराने के बाद गुरुवार को आगरा पुलिस ने होली खेली. पुलिस की परंपरा के तहत पुलिस लाइन में होली की खास तैयारी की गयीं. आइपीएस- पीपीएस- दरोगा- इंस्पेक्टर- सिपाही आदि अधिकारी-सिपाही सभी पद और पोजीशन को भूल एक दूसरे को रंग से सराबोर करते नजर आए. आगरा पुलिस लाइन में मौजूद सभी लिसकर्मियों ने अबीर गुलाल जमकर उड़ाया. पुलिस कमिश्नर और डीएम को ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकने को मजबूर कर दिया.

पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह से ही होली

आगरा के पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह से ही होली का रंग उड़ना शुरू हो गया. डोल नगाड़े की थाप पर कमिश्नर और डीएम ने भी डांस किया. जिले भर के पुलिसकर्मियों के साथ एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नचिकेता झा, पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम नवनीत चहल और पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान ढोल और नगाड़े की थाप पर पुलिस कमिश्नर आगरा के जिलाधिकारी धमाल मचाते हुए हुए नजर आए.

अधिकारियों को कंधे पर उठाकर नाचे पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मियों पर होली का खुमार ऐसा चढ़ा कि उन्होंने अपने पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतम सिंह को कंधे पर उठा लिया. शुरुआत में पुलिस कर्मियों की होली बड़ी सादगी से मनाई गई. लेकिन जैसे-जैसे होली का खुमार चढ़ा. पुलिसकर्मी होली के रंग में खोते चले गए. सादगी से मन रहा होली का जश्न धीरे-धीरे डांस और जोश में बदल गया. पुलिसकर्मियों ने पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह, मंडलायुक्त अमित कुमार व डीएम नवनीत सिंह चहल को डांस करने का अनुरोध किया. इसके बाद अधिकारियों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर डांस किया.

रिपोर्ट- राघवेंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें