कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज आज, पीवी सिंधु के साथ मनप्रीत सिंह होंगे भारत के ध्वजवाहक

Commonwealth Games 2022 दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 10:39 AM
an image

बर्मिंघम में आज से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो जाएगी. पहले दिन आज उद्घाटन समारोह होना है. जिसमें रंगारंगा कार्यक्रम के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. 11 दिनों में 25 खेलों में खिलाड़ी पदक के लिए भिड़ेंगे.

सिंधु और मनप्रीत होंगे भारत के ध्वजवाहक

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया. मनप्रीत का नाम दूसरे ध्वजवाहक के रूप में जोड़ा गया क्योंकि आयोजकों ने सूचित किया कि प्रत्येक देश के लिए दो ध्वजवाहक उतारना अनिवार्य है जिसमें एक पुरुष और एक महिला होगी.

Also Read: Commonwealth Games: पुरुषों की तुलना में महिलाओं को मिलेंगे अधिक गोल्ड, जानें क्या है मामला

पहले नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाये जाने की थी योजना

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाने की उम्मीद थी लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में लगी ‘ग्रोइन’ चोट के कारण उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा. चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

ध्वजवाहक बनाये जाने पर क्या बोलीं पीवी सिंधु

ध्वजवाहक बनाये जाने पर पीवी सिंधु ने कहा, इतने बड़े समारोह में दल की अगुआई करना और तिरंगा थामने की जिम्मेदारी दिये जाना बहुत सम्मान की बात है. मैं बहुत खुश हूं और मैं दल के अपने सभी साथियों को खेलों के लिये शुभकामनायें देती हूं. मुझे ध्वजवाहक चुनने के लिये मैं आईओए का भी धन्यवाद देना चाहूंगी.

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में भारत ने महिला खिलाड़ियों का सबसे दल उतारा

राष्ट्रमंडल खेलों के इस 2022 चरण में खेलों के इतिहास में महिला खिलाड़ियों का सबसे दल हिस्सा ले रहा है. भारतीय दल प्रमुख भंडारी ने कहा, उद्घाटन समारोह में देश के दल के अधिकतम 164 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा, 164 में खिलाड़ी और टीम अधिकारी शामिल होंगे. भारत के कुल 215 खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे हैं.

Exit mobile version