झारखंड के इस जिले में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का खतरा ! जानिए क्या है वजह ?
गढ़वा : गढ़वा जिले में कोरोना (Coronavirus) की स्थिति अब काफी गंभीर हो गयी है क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीज (Coronavirus Infected patients) जिले में खुलेआम घूम रहे हैं. इस वजह से उसके संपर्क में आकर दूसरे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. यहां कोरोना के सामुदायिक संक्रमण (Community Transmission) का खतरा बढ़ गया है. बुधवार की देर शाम रिम्स से जारी सैंपल जांच रिपोर्ट में जिले के चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें जिला कृषि विभाग में बीटीएम के पद पर सेवारत एक कर्मी का नाम सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पढ़िए पीयूष तिवारी की रिपोर्ट.
गढ़वा : गढ़वा जिले में कोरोना (Coronavirus) की स्थिति अब काफी गंभीर हो गयी है क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीज (Coronavirus Infected patients) जिले में खुलेआम घूम रहे हैं. इस वजह से उसके संपर्क में आकर दूसरे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. यहां कोरोना के सामुदायिक संक्रमण (Community Transmission) का खतरा बढ़ गया है. बुधवार की देर शाम रिम्स से जारी सैंपल जांच रिपोर्ट में जिले के चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें जिला कृषि विभाग में बीटीएम के पद पर सेवारत एक कर्मी का नाम सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पढ़िए पीयूष तिवारी की रिपोर्ट.
बताया जाता है कि सैंपल जांच रिपोर्ट भेजे जाने से लेकर बुधवार की शाम रिपोर्ट आने तक बीटीएम मेराल प्रखंड, जिला कृषि कार्यालय से लेकर मुहल्ले व अन्य स्थानों पर घूमते रहे. फिलहाल उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है लेकिन इससे भी बड़ी चिंताजनक बात यह है कि इस बीटीएम को जिस कोरोना संक्रमित मरीज से संक्रमण हुआ, वह अभी भी खुलेआम घूम रहा है.
जिला प्रशासन खुलेआम घूम रहे कोरोना संक्रमित मरीज का अब तक पता नहीं लगा सका है. मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली नहीं जा सकी है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व गढ़वा जिले के एक वरिष्ठ अधिवक्ता को भी इसी तरह का संक्रमण हुआ था, लेकिन वे संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, लेकिन कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का रूप लेने का खतरा अब यहां बढ़ गया है क्योंकि पहले जहां सिर्फ प्रवासी मजदूर ही कोरोना संक्रमित पाये जा रहे थे, वहीं अब अन्य लोग व सरकारी कार्यालय के कर्मी भी संक्रमित मिल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 106 हो गयी है. इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 10 है, जबकि 96 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Also Read: Shravani Mela 2020 : देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन पर आज फैसला सुनायेगा हाईकोर्ट
गढ़वा में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद चिनियां रोड स्थित उनके मुहल्ले (डॉ पीडी तिवारी के घर के बगल की गली) को सील कर दिया गया है. इसे कंटेनमेंट जोन बनाते हुए अन्य लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है. इसके साथ ही एक ही भवन में चल रहे जिला कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग व जिला कोषागार कार्यालय के लॉकर में कार्यालयकर्मियों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. कार्यालय के अन्य कर्मियों को भी होम कोरेंटिन में रहने एवं कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra