15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL के बेहतर भविष्य को लेकर कंपनी गंभीर : सीएमडी समीरन दत्ता

BCCL सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल के बेहतर भविष्य व देश में कोकिंग कोयले का उत्पादन बढ़ाने को लेकर कंपनी गंभीर है. इस खदान से हर वर्ष 1.4 मिलियन टन कोयला उत्पादन क्षमता के साथ कुल 25.70 मिलियन टन कोयला उत्पादन प्रस्तावित है.

धनबाद. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि सलानपुर खदान से आउटसोर्सिंग कंपनी आरके ट्रांसपोर्ट द्वारा जितनी कोयले का उत्पादन होगा, उसके कुल सेल्स वैल्यू का नौ प्रतिशत राशि बीसीसीएल को मिलेगा. सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल के बेहतर भविष्य व देश में कोकिंग कोयले का उत्पादन बढ़ाने को लेकर कंपनी गंभीर है. उक्त बातें सीएमडी ने बुधवार को कंपनी के निदेशक मंडल की उपस्थिति में सफल बोलीदाता आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्वीकृति-पत्र (एलओए) सौंपते हुए कही. सीएमडी ने कहा कि जल्द चार अन्य बंद खदानों से भी कोयला खनन के लिए टेंडर अवार्ड किये जायेंगे. टेंडर जारी होने की संपूर्ण प्रक्रिया में कंपनी के संविदा प्रबंधन विभाग (सीएमसी) व योजना एवं परियोजना विभाग का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा.

सलानपुर में कोयला खनन करेंगी आरके ट्रांसपोर्ट

बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र में अवस्थित बंद सलानपुर-एजीकेसी खदान से कोयला खनन का कार्य दुर्ग, छत्तीसगढ़ की आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स आरके ट्रांसपोर्ट को आवंटित किया गया है. उक्त कंपनी एमडीओ मो़ड में सलानपुर खदान से 25 वर्षों की अवधि तक कोयला खनन करेंगी. इस खदान से हर वर्ष 1.4 मिलियन टन कोयला उत्पादन क्षमता के साथ कुल 25.70 मिलियन टन कोयला उत्पादन प्रस्तावित है. जारी एलओए के मुताबिक कोयला उत्पादन व उसके कुल रेवेन्यू का 9 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी आउटसोर्सिंग कंपनी को बीसीसीएल को भुगतान करना होगा.

इगल इंफ्रा करेंगी पीबी प्रोजेक्ट से कोयला उत्पादन

बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी (पीबी) एरिया में अवस्थित बंद पीबी प्रोजेक्ट कोलियरी से कोयला खनन आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स इगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड करेंगी. उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी को 25 वर्षों के लिए के लिए 6 प्रतिशत रेवेन्यू शेयर की दर पर एलओए जारी कर दिया गया है. इस परियोजना से 2.7 मिलियन टन वार्षिक क्षमता के साथ 25 साल की निर्धारित अवधि में कुल 52 मिलियन टन कोकिंग कोल का उत्पादन होगा. इसी तरह आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स वेंसर कंस्ट्रक्शन्स कंपनी लिमिटेड को सिजुआ एरिया की बंद लोयाबाद खदान से 25 साल की अवधि के लिए 7.29 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की दर पर टेंडर अवार्ड किया गया है. इस खदान से 25 वर्षों में कुल 28.485 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होगा. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 1.28 मिलियन टन है.

Also Read: धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी दुगदा वाशरी, BCCL बोर्ड ने दी मंजूरी

ये थे मौजूद : मौके पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) उदय अनंत कावले व निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैय्या, जीएम (को-ऑर्डिनेशन) सुनील निगम, जीएम (सीएमसी) नंद किशोर भारती, चीफ मैनेजर(माइनिंग) अंजनी कुमार, पीअरओ उदयवीर सिंह, सीएमसी विभाग के रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार व राजकुमार आदि के अलावे ठेका कंपनी के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें