15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : लता व सचिन से ममता की तुलना किये जाने पर राजनीतिक सरगर्मी तेज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना कभी रानी रासमणि तो कभी सिस्टर निवेदिता से की गयी, इसको लेकर तृणमूल के कई नेता चर्चा में भी रहे. इस तालिका में एक और नाम बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती का भी शामिल हो गया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की तुलना कभी रानी रासमणि तो कभी सिस्टर निवेदिता से की गयी, इसको लेकर तृणमूल के कई नेता चर्चा में भी रहे. इस तालिका में एक और नाम बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ( Raj Chakraborty) का भी शामिल हो गया. बनगांव जिला तृणमूल संगठन के विजया सम्मेलिनी में पहुंचे तृणमूल विधायक ने तृणमूल सुप्रीमो को राजनीति के क्षेत्र का लेजेंड कह डाला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सचिन तेंदुलकर व लता मंगेशकर ने अपने-अपने क्षेत्रों में एक मिशाल कायम किया है वैसे ही राजनीति के क्षेत्र में ममता बनर्जी ने भी एक लेजेंड की तरह अपनी छाप छोड़ी है .

Also Read: मोमिनपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से 20 को NIA ने हिरासत में लिया, 28 अक्टूबर काे होगी पेशी
विरोधियों का वितर्क भी आया सामने

विधायक के इस वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विरोधियों का वितर्क भी सामने आने लगा. विरोधी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि विधायक ने ऐसा कहकर एक तरह से सचिन व लता मंगेशकर के साथ ममता की तुलना की है, यह बड़बोलापन है. इस वक्तव्य को उन्हें वापस लेना चाहिए . बंगाल में आम लोग सुरक्षित नहीं है क्योंकि ममता सरकार के राज्य में कोई सुरक्षित नहीं रह सकता हैं.

Also Read: West Bengal: दक्षिणेश्वर काली मंदिर में होती है भव्य पूजा, जानें क्या है खास
तृणमूल विधायक निर्मल मांझी ने ममता बनर्जी की कहा था मां दुर्गा

विधायक राज चक्रवर्ती का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक ऐसा नाम है जिसके आगे सम्मान में हर किसी का सिर झुकता है. कुछ लोग मुख्यमंत्री के नाम पर अफवाह फैला रहे है इससे कुछ होने वाला नहीं है. ममता बनर्जी ने जिस तरह से बंगाल के लिये कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाये वह कम होगी. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य विधायक निर्मल मांझी ने ममता बनर्जी की तुलना मां शारदा से की थी. विधायक मदन मित्रा के अनुसार, ममता के पास दिव्य शक्तियां हैं. मंत्री मानस भुइयां ने ममता की तुलना मां दुर्गा से की थी. गौरतलब है कि तृणमूल विधायकों के लिये मुख्यमंत्री के अंदर ही सारी शक्तियां भरी हुई है.

Also Read: बंगाल में पुलिस ने टेट पास अभ्यर्थियों का आंदोलन जबरन खत्म कराया, SFI-DYFI के प्रदर्शन के दौरान हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें