21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादवपुर युनिवर्सिटी में फिर दिव्यांग छात्र से रैगिंग की शिकायत, एंटी रैगिंग स्क्वाड ने दर्ज किया बयान

पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के एक और दिव्यांग छात्र ने न्यू ब्लॉक छात्रावास के तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत दर्ज करायी. एंटी रैगिंग स्क्वाड ने पीड़ित छात्र का बयान दर्ज कर लिया.

पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के एक और दिव्यांग छात्र ने न्यू ब्लॉक छात्रावास के तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत दर्ज करायी. एंटी रैगिंग स्क्वाड ने पीड़ित छात्र का बयान दर्ज कर लिया. यह छात्र भी नेत्र से दिव्यांग है और विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है. उसका नाम सुमित विश्वास बताया गया है. ध्यान रहे कि इससे पहले सोमवार को एक अन्य अल्पदृष्टि छात्र ने उसी हॉस्टल के पूर्व छात्र के खिलाफ रैगिंग की शिकायत की थी. पीड़ित सुमित विश्वास के अनुसार एक वरिष्ठ ने उसे व एक अन्य दोस्त को रात में हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर बुलाया था. वहां जाने पर आरोपी सीनियर ने गाली-गलौज की और उन्हें छात्रावास से बाहर निकालने की धमकी दी.

Also Read: West Bengal : पानागढ़ की जनता के लिये पांच परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन
एंटी रैगिंग स्क्वाड ने सुमित व उसके दोस्त का बयान किया दर्ज

सुमित के मुताबिक उनके छात्रावास की मरम्मत हो रही है, लिहाजा अधिकारियों की अनुमति से वे दोनों इस हॉस्टल में अस्थायी रूप से रह रहे हैं. सुमित का इल्जाम है कि एक सीनियर ने उसके दोस्त को फ्रिज से शराब से भरी बोतल लाने को मजबूर किया था. इस बीच, सुमित व उसके दोस्त ने अधिकारियों ने छात्रावास बदलने की अपील की थी, क्योंकि वे लोग कथित रैगिंग से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इधर, एंटी रैगिंग स्क्वाड ने सुमित व उसके दोस्त के बयान दर्ज कर लिये हैं. ध्यान रहे कि एक दिन पहले यूजी इंटरनेशनल रिलेशंस के एक छात्र बुद्धदेव जाना ने रैगिंग की शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि उसे सोमवार को उसी छात्रावास में प्रताड़ित किया गया था. इस घटना के बाद से जेयू के हॉस्टल में आरोपी पूर्व छात्र को घुसने की अनुमति नहीं है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : लक्ष्मी भंडार योजना की जानकारी अब वेबसाइट पर होगी उपलब्ध
क्या कहते है प्रोफेसर वीसी 

इसके अलावा आरोपी बताये जा रहे तीन अन्य छात्रों ने लिखित रूप में घोषित किया है कि वे अब किसी भी छात्र को धमकी नहीं देंगे. इस संबंध में जेयू के प्रो वाइस चांसलर चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि रैगिंग के आरोपी छात्र को फिलहाल कैंपस में घुसने से रोक दिया गया है. वह पासआउट है, यहां हॉस्टल में प्रवेश करना उसके लिए निषिद्ध है. मामले की जांच में कमेटी लगी है. रैगिंग की ताजा शिकायत के बाद एंटी रैगिंग स्क्वाड की टीम भी मामले की जांच कर रही है. रैगिंग को लेकर जेयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग बुलायी गयी है. उसमें इस मसले पर विचार-विमर्श होगा. वहीं, डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत राय ने कहा कि पीड़ितों, आरोपियों व गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद एंटी रैगिंग स्क्वाड, संबद्ध पैनल को एक रिपोर्ट सौंपेगा. इसके बाद जांच समिति आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी.

Also Read: बेलियाघाटा में आयरन ट्रिमिंग फैक्ट्री में लगी भयावह आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

रिपोर्ट : भारती जैनानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें