Bengal Lockdown Latest Update: बंगाल में 16 मई से पूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला, क्या बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बीच ममता बनर्जी की बंगाल सरकार ने 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 मई से 30 मई तक प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. ममता बनर्जी की सरकार ने शनिवार (15 मई) को जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 16 मई से 30 मई तक सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, मार्केट कॉम्पलेक्स, रेस्तरां, बार आदि पूरी तरह बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही लॉकडाउन से छूट दी जायेगी.
सरकार ने कहा है कि सब्जी बाजार, फल, पावरोटी, दूध, परचून की दुकानें आदि सुबह 7 से 10 बजे तक खुले रहेंगे. मिठाई दुकानें प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. दवाई और चश्मा दुकानों को नियमित खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, लॉन्च-फेरी सर्विस, बस सर्विस बंद रहेंगी. प्राइवेट गाड़ियों और टैक्सियों को सिर्फ मरीजों को ले जाने की छूट दी गयी है.
सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं धार्मिक समारोहों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कल-कारखानों को भी बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. सरकार ने कहा है कि जूट मिलों में 30 प्रतिशत मजदूर काम कर सकेंगे. वहीं, विवाह समारोहों में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति सरकार ने दी है.
Also Read: ममता बनर्जी के भाई की कोरोना से मौत, एक महीने से कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
लॉकडाउन से जुड़े आदेश में क्या?
-
सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
-
सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे
-
सभी स्कूल और कॉलेज, आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे
-
सभी सरकारी और निजी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
-
आवश्यक आपातकालीन सेवाओं को कार्य करने की अनुमति दी जायेगी
-
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, सैलून, जिम, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे
-
खुदरा दुकानें सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेंगी
-
मीट की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहने की अनुमति
-
दवा की दुकानें और चश्मे की दुकानें हमेशा की तरह खुली रहेंगी
-
पार्क और चिड़िया घर बंद रहेंगे
-
आपातकालीन आवश्यक सेवाकर्मियों के अलावा सभी के लिए मेट्रो सेवाएं बंद, लोकल ट्रेनें और बसें बंद रहेंगी
-
निजी कारों, टैक्सियों को आपातकालीन आवश्यक सेवाओं के लिए छूट
-
सभी तरह की धार्मिक सभाएं स्थगित
-
चिकित्सा और खाद्य सेवाओं को छोड़कर माल वाहक सेवाएं निलंबित रहेंगी
-
सभी राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभा निषिद्ध
-
खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति और चिकित्सा पैकेजिंग सेवाओं को छोड़कर सभी उद्योग और निर्माण इकाइयां बंद रहेंगी
बंगाल में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
ज्ञात हो कि बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दो दिन से लगातार करीब 21 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. सवा सौ से ज्यादा लोगों की हर दिन कोविड19 की वजह से मौत हो रही है.
शुक्रवार को बंगाल में कोरोना संक्रमण के 20,846 नये केस आये, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गये. एक दिन में 19,131 लोग डिस्चार्ज हुए और 136 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,50,017 हो गयी, जबकि इस वैश्विक महामारी ने 12,993 लोगों की जान ले ली है.
बंगाल में इस वक्त कोरोना के कुल 1,31,792 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट 86.78 प्रतिशत है. यानी जितने लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनमें से 86.78 फीसदी लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. शुक्रवार को कोलकाता में सबसे ज्यादा 3955 संक्रमित लोग पाये गये. 34 लोगों की 24 घंटे के भीतर मृत्यु हो गयी. 3,929 लोग डिस्चार्ज किये गये. कोलकाता में अभी कोरोना के 26,194 सक्रिय मामले हैं.
हावड़ा जिला में 1,266 नये केस सामने आये हैं, जबकि 1,117 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एक दिन में यहां 5 लोगों की मौत हुई. एक्टिव केस की संख्या 8,100 है. वहीं, उत्तर 24 परगना जिला में 4,197 नये केस सामने आये और 42 लोगों की मौत हो गयी. 3,790 लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. उत्तर 24 परगना में अब 25,572 एक्टिव केस हो गये हैं.
Posted By: Mithilesh Jha