कोलकाता : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं निजी परिवहन के साथ-साथ आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संकेत मिल रहे हैं कि राज्य में शैक्षणिक गतिविधियां 31 जुलाई के बाद भी बंद रहेंगी.
एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि आवश्यक और आपात गतिविधियों को छोड़कर, तीन दिनों में रात के 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा था कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण दर्ज किया गया है. सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 अगस्त तक हर सप्ताह दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी.
अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह बृहस्पतिवार (23 जुलाई) और शनिवार (25 जुलाई) को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन लागू होगा. अगले सप्ताह पूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन के बारे में सोमवार को प्रस्तावित एक समीक्षा बैठक के बाद फैसला लिया जायेगा.
Also Read: बंगाल चुनाव में एनआरसी-एनपीआर को मुद्दा बनायेंगी ममता बनर्जी, केंद्र की मोदी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल का स्कूल शिक्षा विभाग राज्य सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में अकादमिक गतिविधियों पर लगी रोक को 31 जुलाई के बाद बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रहा है. राज्य में कोविड-19 महामारी के चलते सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या विभाग को अगस्त, सितंबर या अक्टूबर तक स्कूल खोले जाने की संभावना को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर कोई पत्र मिला है, तो उन्होंने कहा कि विभाग ने विशेषज्ञों और शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच प्राथमिक-माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक संस्थान नहीं खोले जा सकते.
उन्होंने कहा, ‘हम अवधि बढ़ाने के संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि सितंबर में स्कूल खोल दिये जायेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha