गढ़वा से हटाये गये कंप्यूटर ऑपरेटर की रांची में कर दी गयी पोस्टिंग, लगे थे ये आरोप
गढ़वा के नगर ऊंटारी कार्यालय में पदस्थापित रोशन तिवारी का तबादला रांची स्थित अवर निबंधन कार्यालय, अर्बन-3, कांके में किया गया है. एजेंसी द्वारा जारी तबादला सूची में इसका नाम रोशन कुमार लिखा गया है
झारखंड के जिला अवर निबंधन कार्यालयों में मैन पावर की आपूर्ति करनेवाली एजेंसी एवरग्रीन सर्विसेज ने गढ़वा में कार्यमुक्त किये गये एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रांची में पदस्थापित कर दिया है. रांची में पदस्थापित करते समय कर्मी का नाम भी बदल दिया गया है. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में कई जिलों में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर या डाटा इंट्री ऑपरेटरों का तबादला किया गया है.
गढ़वा के नगर ऊंटारी कार्यालय में पदस्थापित रोशन तिवारी का तबादला रांची स्थित अवर निबंधन कार्यालय, अर्बन-3, कांके में किया गया है. एजेंसी द्वारा जारी तबादला सूची में इसका नाम रोशन कुमार लिखा गया है. गढ़वा में पदस्थापन के दौरान इस पर गड़बड़ी करने का आरोप था. आरोप में पुष्टि के बाद इसे गढ़वा के जिला उपायुक्त ने रोशन को कार्यमुक्त कर दिया गया है. मामला उजागर होने पर जांच की बात कही गयी है.
क्या है आरोप
रोशन तिवारी पर नगर ऊंटारी में पदस्थापन के दौरान किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के आरोप की पुष्टि हुई थी. इसकी जांच एसडीओ ने की थी. इसमें पाया गया था कि पुराने खाते वाले भू धारण प्रमाण पत्र को रोशन तिवारी ने डिलिट कर दिया था. केवल नया खाता धारी का प्रमाण पत्र अवर निबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया था. जांच में पाया गया था कि श्री तिवारी ने गलत मंशा से यह काम किया है. इस कारण गढ़वा के उपायुक्त ने रोशन तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया था.
इस मामले में कल ही गढ़वा के डीसी और नजारत उपसमाहर्ता से बात हुई है. उन लोगों ने रोशन तिवारी को बर्खास्त करने संबंधी पत्र की कॉपी एजेंसी को नहीं दी थी. इस कारण रोशन का तबादला रांची किया गया है. उनसे कॉपी भेजने का आग्रह किया गया है. कॉपी मिलते ही उचित कार्रवाई की जायेगी.
पंकज कुमार, एचआर हेड, एवरग्रीन सर्विसेज