झारखंड : पाकुड़ में मनरेगा का हाल बेहाल, करीब 2 लाख रजिस्टर्ड परिवार, मात्र 1584 परिवारों को ही मिला काम

पाकुड़ जिले में मनरेगा के तहत 100 दिन की रोजगार गारंटी का उद्देश्य सफल होता नहीं दिख रहा है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में यहां मनरेगा के तहत मात्र 1584 परिवार को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध हो पाया है जबकि जिले में करीब दो लाख मनरेगा में रजिस्टर्ड परिवार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2023 4:22 AM
an image

पाकुड़, सानू दत्ता : महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य लोगों को कम-से-कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना है. लेकिन, पाकुड़ जिला में यह योजना सफल साबित नहीं हो पा रही है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में यहां मनरेगा के तहत मात्र 1584 परिवार को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध हो पाया है. कोरोना के बाद से मजदूर अपने क्षेत्र में ही काम की तलाश कर रहे हैं. वहीं जिले में बेरोजगारी का दौर चरम पर है. मजदूर वर्ग के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. जबकि मनरेगा योजना के माध्यम से केंद्र व राज्य की सरकार मजदूरों को 100 दिन की रोजगार गारंटी देने का वादा कर रही है.

करीब दो लाख रजिस्टर्ड परिवार

पाकुड़ जिले के छह प्रखंडों में मनरेगा योजना के तहत काम दिलाने के लिए 1 लाख 95 हजार 749 परिवारों का पंजीकरण किया गया है. इनमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में 68 हजार 656 परिवारों ने काम की मांग की, जिसके एवज में 68,631 परिवारों को काम की पेशकश की गयी. इनमें 58,876 परिवारों ने मनरेगा में काम भी किया. पर साल भर में मात्र 1584 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार मिल पाया.

अमड़ापाड़ा में 16 परिवारों को ही मिला 100 दिन का काम

जिले के प्रखंडों की अगर हम बात करें, तो अमड़ापाड़ा प्रखंड वित्तीय वर्ष 2022-23 में मजदूरों को 100 दिन का काम उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हुई है. अमड़ापाड़ा प्रखंड में मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराने के लिए 12380 परिवारों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है. इनमें 3928 परिवार ने काम की मांग की, जिसके एवज में 3927 परिवार को काम की पेशकश की गयी. इनमें 2652 परिवारों ने काम भी किया, पर मात्र 16 परिवार को ही 100 दिन का काम मिल पाया.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ में जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए जल यात्रा शुरू, लोगों को जागरूक करने की कोशिश

परिवारों को 100 दिन का काम देने पर जोर : डीडीसी

इस संबंध में डीडीसी मो शाहिद अख्तर ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी डिमांड करने वाले मजदूरों को काम उपलब्ध कराया गया है. माइनिंग क्षेत्र होने के कारण कई मजदूर मनरेगा में पूर्ण तरीके से काम नहीं करते हैं. इसके अलावा परिवारों को 100 दिन का काम उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

रोजगार का प्रखंडवार आंकड़ा

प्रखंड : रजिस्टर्ड परिवार : मांग : पेशकश : प्राप्त : 100 दिन पूरा

अमड़ापाड़ा : 12380 : 3928 : 3927 : 2652 : 16

हिरणपुर : 18610 : 7879 : 7880 : 6808 : 70

लिट्टीपाड़ा : 30998 : 14503 : 14488 : 12474 : 287

महेशपुर : 52429 : 18586 : 18579 : 16288 : 479

पाकुड़ : 51903 : 12118 : 12115 : 10159 : 205

पाकुड़िया : 29429 : 11642 : 11642 : 10495 : 527

Exit mobile version