साहिबगंज : सदर अस्पताल की स्थिति बदहाल, नहीं है प्लास्टर के सामान, मरीज हो रहें हैं परेशान

साहिबगंज के सिविल सर्जन डाॅ अरविंद कुमार मामले की जानकारी मिली है. प्लास्टर के सामान का आर्डर चला गया है. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में सामान आ जायेगा और प्लास्टर का काम सदर अस्पताल में प्रारंभ हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2023 5:10 AM
an image

साहिबगंज सदर अस्पताल की विधि व्यवस्था ठीक-ठाक नहीं चल रही है. इसके कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों सदर अस्पताल में हाथ व पैर टूटे या फ्रैक्चर हुए मरीजों का प्लास्टर सामान नहीं रहने के कारण बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में पांच दिन पूर्व से ही टूटे हुए हाथ व पैर में प्लास्टर करने का सामना समाप्त हो जाने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों का प्लास्टर नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में सदर अस्पताल में प्लास्टर कराने आये मरीज अंकित कुमार ने कहा कि मेरा हाथ फ्रैक्चर कर गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्लास्टर का सामान नहीं रहने के कारण एक सप्ताह के बाद आने की बात कही. इस संबंध में हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सचिन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पांच दिन पूर्व तक लोगों का प्लास्टर किया हूं. पर समय समाप्त हो जाने के कारण वर्तमान समय में मरीजों का प्लास्टर नहीं किया जा रहा है. सामानों की आपूर्ति हो जाने पर प्लास्टर का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

कहते हैं सीएस

साहिबगंज के सिविल सर्जन डाॅ अरविंद कुमार मामले की जानकारी मिली है. प्लास्टर के सामान का आर्डर चला गया है. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में सामान आ जायेगा और प्लास्टर का काम सदर अस्पताल में प्रारंभ हो जायेगा.

Also Read: साहिबगंज : बोल्डर सप्लाइ मामले की सुनवाई अब 6 फरवरी को

Exit mobile version