कोलकाता : कांग्रेस और वाम मोर्चा मिलकर एक विशाल रैली करेगा. रैली पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के पहले फरवरी या मार्च के महीने में होगी. कांग्रेस और वाम मोर्चा एक बार फिर गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा है कि सभी दलों ने संयुक्त रूप से ब्रिगेड परेड ग्राउंड में फरवरी या मार्च में एक महारैली करने का फैसला किया है. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए घटक दलों की बैठक के बाद श्री बोस ने ये बातें कहीं.
कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा ने अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीटों के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक की. बैठक में बिमान बोस के अलावा, कांग्रेस की ओर से विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और अन्य नेताओं ने चर्चा में भाग लिया.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और वाम मोर्चा के नेताओं ने सीटों को लेकर चर्चाएं कीं. कांग्रेस आलाकमान और वाम मोर्चा के घटक दलों के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी राज्य इकाइयों को सीट बंटवारे को लेकर बातचीत करने को कहा है. कांग्रेस और वाम दलों ने वर्ष 2016 का राज्य विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में वे अलग-अलग हो गये थे.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटें हैं. वर्ष 2016 के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तृणमूल कांग्रेस के विधानसभा में 222 सदस्य हैं. कांग्रेस के 45, माकपा के 26, भाजपा के 7, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा एवं रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के 3-3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के 2 विधायक हैं. कम्युनिस्ट पार्टी के एक और एक निर्दलीय विधायक हैं.
Posted By : Mithilesh Jha