20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में महिला समेत 13 उम्मीदवार, 7 नये चेहरे

Bengal Election 2021: पहले चरण के 5 और दूसरे चरण के 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं. पहले चरण में भगवानपुर, एगरा, बलरामपुर, बाघमुंडी और पुरुलिया के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं.

कोलकाता : बंगाल चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, तो कांग्रेस ने चुपके-चुपके ट्विटर पर एक महिला समेत अपने 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने इस बार सात नये चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका दिया है.

पहले और दूसरे चरण के लिए यह कांग्रेस की पहली सूची जारी की गयी है. पहले चरण के 5 और दूसरे चरण के 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं. पहले चरण में भगवानपुर, एगरा, बलरामपुर, बाघमुंडी और पुरुलिया के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये हैं.

सूची में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नेपाल महतो का नाम भी है, जो पुरुलिया जिले की अपनी वर्तमान सीट बाघमुंडी से चुनाव लड़ेंगे. वह चार बार विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भी हैं. भगवानपुर से शिव माइती, एगरा से मानस कुमार कर महापात्रा, बलरामपुर से उत्तम बनर्जी और पुरुलिया से पार्थ प्रतिम बनर्जी को पार्टी ने टिकट दिया है.

Also Read: BJP Candidate List: बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की, 1 सीट झारखंड की पार्टी आजसू के लिए छोड़ी

दूसरे चरण की जिन 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, उसमें पाथर प्रतिमा से सुखदेव बेरा, काकद्वीप से इंद्रनील राउत, मोयना से मानिक भौमिक, खड़गपुर सदर से समीर राय, सबांग से चिरंजीव भौमिक, बांकुड़ा से राधा रानी बनर्जी, विष्णुपुर से देबू चटर्जी और कटुलपुर (एससी) से अक्षय सांतरा शामिल हैं.

हालांकि, न तो कांग्रेस और न ही वाम मोर्चा ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट से उम्मीदवार के नाम का एलान किया. इस सीट पर टीएमसी की ओर से पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ पूर्वी मेदिनीपुर के हेवीवेट नेता शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है.

Also Read: बंगाल में प्रथम विधानसभा चुनाव में कोलकाता के मतदाताओं ने नहीं दिखाया था उत्साह, दिग्गज नेताओं को 15 हजार वोट भी नहीं मिले
नंदीग्राम सीट कांग्रेस-लेफ्ट ने आइएसएफ के लिए छोड़ी

कांग्रेस और वाम मोर्चा अपने गठबंधन साझेदार अब्बास सिद्दीकी के इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के लिए नंदीग्राम सीट छोड़ी है, क्योंकि इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है. कांग्रेस पश्चिम बंगाल में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

गठबंधन में बनी सहमति के मुताबिक, कांग्रेस वर्ष 2016 के चुनाव की तरह इस बार भी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने जिन 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें से सात नये चेहरे हैं.

बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च से वोटिंग

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में आठ चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. मतगणना 2 मई को होगी और 4 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें