15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेलीः कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां की शुरू, जनसमस्याओं को बनाएगी मुद्दा

बरेली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने बरेली के कांग्रेसियों के साथ बैठक की. उन्होंने निकाय चुनाव की समीक्षा के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर टिप्स दिए.

बरेली : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने बरेली के कांग्रेसियों के साथ बैठक की. उन्होंने निकाय चुनाव की समीक्षा के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर टिप्स दिए.

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों जुट जाना चाहिए. इसके लिए संगठन को, और अधिक गतिशील बनाने की जरूरत बताई. बोले,जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार करते रहे. विधानसभा के साथ ही तहसील, ब्लॉक स्तर पर छोटे-छोटे प्रोग्राम और गोष्ठीया आयोजित करें. इसके साथ ही सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना होगा.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की सरकार हैं, वहां पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित की योजना, और चलाई जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दें. उनका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करने की जरूरत बताई. ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, बरेली के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, कांग्रेस कमेटी के सदस्य कृष्ण कांत शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

निकाय चुनाव के रिजल्ट पर जताई खुशी

समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने काफी खुशी जताई. बरेली की नगर पंचायत सिरौली में कांग्रेस की मिर्जा चमन सकलैनी ने जीत दर्ज की.इसके साथ ही कई निकाय में प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ें.नगर निगम के 80 वार्ड में से 3 पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.

Also Read: बरेली में शादी से पहले मंडप छोड़ भागा दूल्हा, दुल्हन ने पीछा कर बस में दबोचा, जानें फिर क्या हुआ…
संगठन में होगा बदलाव

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जल्द ही अपनी प्रदेश कमेटी का ऐलान करेंगे.इसके साथ ही बरेली संगठन में बदलाव होना तय है.बरेली के महानगर संगठन को लेकर काफी शिकायतें भी हैं. यह शिकायत निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने की हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें