Jharkhand News: राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने शुक्रवार को कोडरमा में पदयात्रा का आयोजन किया. पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रदेश भारत जोड़ो पदयात्रा के प्रभारी सह पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रभारी शहजादा अनवर समेत अन्य शामिल हुए. पदयात्रा की शुरुआत कोडरमा के लोचनपुर स्थित महर्षि कर्दम पार्क से जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू के नेतृत्व में हुई. यहां से पदयात्रा रांची-पटना रोड स्थित चाराडीह होते हुए करमा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंची. यहां से दोबारा यात्रा झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक से होते हुए झंडा चौक पहुंची. झंडा चौक के पास सभा का आयोजन किया गया.
भाजपा पर लगाया ED के दुरुपयोग का आरोप
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी भाईचारगी का पैगाम लेकर देशवासियों को जोड़ते चल रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को राहुल गांधी का जूता और टी-शर्ट दिखता है. पीएम मोदी की हर बात झूठ साबित हो रही है. आने वाले समय में कांग्रेस को जनता का साथ मिलेगा. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा ईडी का दुरुपयोग कर रही है और जितने भी गैर भाजपा शासित राज्य हैं सब जगह ईडी का दुरुपयोग दिख रहा है.
2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं राहुल गांधी
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी अब तक 2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. जनसैलाब ही बता रहा है कि 2024 के लिए देश ने राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है. भाजपा हर जगह विपक्षी सरकार को ही तोड़ने का काम करती है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए हैं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कोडरमा लोकसभा और विधानसभा कांग्रेस का था, तो भविष्य में भी कांग्रेस का ही रहेगा. इससे पहले करमा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में जिला पदयात्रा संयोजक अनिल यादव, फैयाज कैसर एवं अन्य ने पदयात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. वहीं, असनाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने, तो महाराणा प्रताप चौक पर जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान की अगुवाई में आदिवासी समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
महाराणा प्रताप चौक के पास से लौटे मंत्री
पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सभा स्थल झंडा चौक नहीं गए. वे इससे पहले पदयात्रा में जरूर शामिल हुए, पर महाराणा प्रताप चौक तक आकर कुछ आगे एक होटल में थोड़ी देर के लिए रुके और फिर यहीं से रांची के लिए रवाना हो गए. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चूंकि मुझे रांची में एक बड़े अस्पताल के उद्घाटन सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होना है, इसलिए हमने अध्यक्ष से अनुमति ले ली है.
जिप सदस्य सहित अन्य ने थामा कांग्रेस का हाथ
पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के देश जोड़ने की विचारधारा से प्रभावित होकर कोडरमा के जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव व बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अशरफ अंसारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. इन्हें प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने माला पहना कर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख़्तर अंसारी, कोडरमा विधानसभा पदयात्रा प्रभारी रविशंकर यादव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, सुरेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, तुलसी मोदी, नारायण वर्णवाल, राजकुमार यादव, अज्जू सिंह, अनवारूल हक, राजेंद्र जायसवाल, संजय सेठ, आशीष पांडेय, संजय कुमार शर्मा, राजेश यादव, सईद नसीम, विजय शर्मा, प्रीति सहाय, अर्चना देवी, दशरथ पासवान, भागीरथ पासवान, सुषमा पांडेय, मुखिया मोनी देवी, केसरी देवी, बेबी सिन्हा, सलमा खातून, शहूद खान, अनंत मेहता, प्रमोद वर्णवाल, केदार राणा, राजू सिंह, प्रभात कुमार राम, चांद आलम, मिश्वाउद्दीन, अरमान खान, अशरफ अली, डॉ. जितेंद्र, विकास सिन्हा, प्रदीप सिंह, सरोज मेहता, बबलू तिवारी, सरस बबलू, भोला दास, लक्ष्मण विश्वकर्मा, राजीव साव, उपेंद्र सिंह, उमेश साहू, आफताब हक, चौधरी पासवान, अनिल कुमार, रणधीर कुमार व विजय प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.