कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 39 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. कांग्रेस अब तक अपने 89 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले पार्टी ने 34, 13 और तीन उम्मीदवारों की तीन अलग-अलग सूचियां जारी की थीं. राज्य विधानसभा चुनाव में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन में उतरी कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों मे विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा.
कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में सोमेन मित्रा के परिवार को टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने सोमेन मित्रा की पत्नी को टिकट दिया था, लेकिन सोमेन मित्रा की पत्नी ने टिकट लेने से इंकार कर दिया. वहीं कांग्रेस की ओर से अभिजीत भट्टाचार्य को टिकट दिया है. वहीं पार्टी ने भाटपाड़ा से धर्मेंद साव से टिकट दिया है. यह सीट अभी बीजेपी के खाते में है.
इससे पहले,पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. तीसरे चरण से लेकर आठवें चरण तक के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पार्टी इस बार बंगाल में लेफ्ट गठबंधन के साथ मिलकर कुल 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
अधीर का गढ़ बचाने की चुनौती- कांग्रेस के लिए इस बार प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का गढ़ बचाने की चुनौती है. मुर्शिदाबाद में विधानसभा की कुल 22 सीट है, जिसमें से कांग्रेस पिछले चुनाव में 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मुर्शिदाबाद अधीर रंजन चौधरी का गढ़ माना जाता है. बंगाल में 2011 का चुनाव हो या 2016 का अधीर रंजन अकेले दम पर कांग्रेस को इन इलाकों में जीत दिलाते रहे हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra